इंदौरः 17वें युवा जनजाति आदान–प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ
- 7 दिवसीय कार्यक्रम में मप्र सहित महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, एवं झारखंड के विभिन्न जनजातीय युवा प्रतिभागी करेंगे सहभागिता
इंदौर, 18 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्र सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित मेरा युवा भारत कार्यक्रम के तहत मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार को 17वें युवा जनजाति आदान–प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ उत्साहपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वामी विवेकानंद एवं महान जनजातीय नायक टंट्या भील के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर विधिवत उद्घाटन किया गया।
दीप प्रज्वलन उपरांत जिला युवा अधिकारी, मेरा युवा भारत, इंदौर पंकज गोस्वामी द्वारा कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, महापौर परिषद सदस्य बबलू शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद नितिन शर्मा तथा उपस्थित अधिकारीगण का पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। इसके बाद गोस्वामी ने कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह कार्यक्रम देश की जनजातीय युवा प्रतिभाओं के बीच सांस्कृतिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक आदान–प्रदान को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने जानकारी दी कि सात दिवसीय इस आयोजन में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश एवं झारखंड के विभिन्न जनजातीय बहुल जिलों से आए युवा प्रतिभागी सहभागिता कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन ज्ञानवर्धक सत्रों का आयोजन किया जाएगा तथा सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति, परंपराओं एवं कला विधाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रतिभागियों को इंदौर शहर की ऐतिहासिक, शैक्षणिक एवं औद्योगिक पहचान से परिचित कराने हेतु राजवाड़ा, लालबाग पैलेस, डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू, सैन्य संग्रहालय तथा औद्योगिक इकाइयों का भ्रमण भी कराया जाएगा।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपने संबोधन में सभी युवा प्रतिभागियों का इंदौर में स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आदान– प्रदान कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता एवं सांस्कृतिक समरसता को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से उनके राज्यों की संस्कृति, जीवनशैली एवं परंपराओं के बारे में संवाद किया तथा इंदौर की स्वच्छता व्यवस्था, सांस्कृतिक विरासत एवं खान–पान की विशेषताओं से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों को इंदौर के विश्वविख्यात सर्राफा बाजार के भ्रमण का आमंत्रण देते हुए कहा कि वहां जाकर वे इंदौर की जीवंत संस्कृति एवं स्वादिष्ट व्यंजनों का अनुभव कर सकते हैं।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया तथा जनप्रतिनिधियों, अधिकारीगण एवं सभी युवा प्रतिभागियों के साथ सामूहिक फोटो लिया गया। पूरे परिसर में वंदे मातरम् एवं भारत माता की जय के नारों से वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर