इंदौर में तेज रफ्तार थार सामने से आ रही बस में जा घुसी, एक की मौत, दो घायल

 


इंदौर, 01 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदाैर शहर के तेजाजी नगर बायपास पर गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार थार सामने से आ रही एक बस में घुस गई। हादसे में कार सवार एक युवक की माैत हाे गई, जबकि दाे लाेग घायल है। घायलाें में एक युवक और एक युवती शामिल है। घायलाें का अस्पताल में ईलाज जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि थार सवार युवक-युवती नए साल की पार्टी कर लाैट रहे थे।वहीं बस में भी यात्री सवार थे, लेकिन किसी काे चाेट नहीं आई है।

जानकारी के अनुसार हादसा कृपाल घाटी के पास गुरुवार सुबह हुआ। हादसे में हादसे में शुभम (24) पुत्र अंकित कक्कर निवासी नागदा की मौत हो गई। वहीं थार में सवार प्रियांशु पुत्र मनोहर मेहर निवासी नंदानगर और उसकी साथी आयुषी पुत्री राकेश घोष निवासी मंगलनगर सुखलिया घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुभम प्री-एग्जाम देने इंदौर गया था और परिचित प्रियांशु के कहने पर रुक गया था।

तेजाजी पुलिस के अनुसार हादसे के बाद सावलिया नाम का युवक घायलों और मृतक को अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन शव को अस्पताल में छोड़कर वह मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। बस में भी यात्री सवार थे, हालांकि बस में किसी को चोट नहीं आई। पुलिस ने मौके से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर मार्ग सुचारु कराया है। थार की तलाशी के दौरान वाहन के अंदर से शराब की बोतलें और खाने-पीने का सामान बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस मृतक शुभम के संबंध में विस्तृत जानकारी जुटा रही है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे