इंदौरः बाइक की टक्कर से आठ साल के बच्चे की मौत
Jan 20, 2026, 23:42 IST
इंदौर 20 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के निरजनंपुर इलाके में मंगलवार शाम को एक सड़क हादसे में 8 साल के बच्चे की मौत हो गई।
थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि मंगलवार शाम करीब साढे़ पांच बजे शिवांक (8) पुत्र गिरजा शंकर शर्मा को हादसे के बाद एमवाय अस्पताल भेजा गया था, जहां शिवांक को चेकअप के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शिवांक को एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मारी थी। जिसमें वह गंभीर घायल हुआ था। शिवांक केरियर कान्वेट स्कूल में दूसरी कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। पुलिस ने टक्कर मारने वाली बाइक जब्त कर ली है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर