राजगढ़ःहिन्दू महासम्मेलन का आयोजन, समाज से पंच परिवर्तन का आव्हान

 


राजगढ़, 16 जनवरी (हि.स.)। विश्व शांति, समृद्वि एवं समरसता के संकल्प के साथ सकल हिन्दू समाज राजगढ़ द्वारा शुक्रवार को हिन्दू महासम्मेलन का आयोजन स्टेडियम ग्राउंड राजगढ़ में किया गया। यह महासम्मेलन हिन्दू समाज को संगठित, जागरुक एवं संस्कारित दिशा में प्रेरक मंच सिद्व हुआ।

सम्मेलन का शुभारंभ संत महामंडलेश्वर ईश्वरानंद ब्रहमचारी उत्तम स्वामी महाराज के पावन आशीर्वचनों के साथ हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रुप में हेमंत मुक्तिबोध मध्य क्षेत्र सह कार्यवाह एवं डाॅ. निवेदिता शर्मा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य,हिन्दू जागरण मंच मौजूद रहे। महासम्मेलन के पूर्व 7100 कलशों के साथ मातृशक्ति द्वारा नगर में कलश यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में हाथी, 12 सुसज्जित घोड़े, जिन पर विभिन्न महापुरुषों के जीवंत पात्र स्वरुप विराजमान थे। यह भव्य शोभायात्रा राजमहल प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए स्टेडियम प्रांगण पहुंची। सम्मेलन में संत और वक्ताओं ने पंच परिवर्तन पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया, जिसमें स्वच्छता एवं स्वास्थ्य परिवर्तन, सामाजिक समरसता, स्वदेशी एवं आत्मनिर्भरता, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक कर्तव्य एवं संस्कार शामिल है।

कार्यक्रम में प्रखर वक्ताओं ने हिन्दू समाज में व्याप्त कुरुतियों जैसे नशा, सामाजिक विघटन, संस्कारहीनता और असंगठित आचरण पर चिंता व्यक्त करते हुए इनके समाधान हेतु संगठित प्रयास, सत्संग, सेवा-कार्य और सांस्कृतिक पुर्नजागरण का आव्हान किया। कार्यक्रम के समापन पर समरसता सहभोज का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गाें ने एक साथ पंक्तिबद्व होकर भोजन किया और एकता व समरसता का संदेश दिया। विराट हिन्दू महासम्मेलन न केवल आस्था का संगम रहा, बल्कि समरस एवं संगठित हिन्दू समाज के निर्माण की दिशा में एक सशक्त और प्रेरणादायी कदम सिद्व हुआ। कार्यक्रम में संघ स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर संघ की विधिवत एक घंटे की शाखा कैसे लगाई जाती है, स्वयंसेवकों द्वारा उनका प्रदर्शन किया गया, मैदान पर भगवान श्रीराम दरबार की झांकी आर्कषण का केन्द्र रही। सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से समाजजनों को संदेश देने के लिए पांच अलग-अलग नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुतियां दी गई साथ ही स्वदेशी उत्पादों के स्टाॅल भी लगाए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक