ग्वालियरः कलेक्ट्रेट में जन-सुनवाई के साथ जल-सुनवाई भी हुई

 


- कलेक्टर ने पेयजल संबंधी समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के दिए निर्देश

ग्वालियर, 13 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार को इस बार जन-सुनवाई के साथ जल-सुनवाई भी हुई। जल-सुनवाई में प्राप्त हुईं पेयजल से संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान के लिये कलेक्टर रुचिका चौहान ने फोन के जरिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही आवेदनों पर आवश्यक टीप दर्ज कर संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि पेयजल से संबंधित समस्याओं का निराकरण तत्काल किया जाए। इसमें जरा सी भी ढ़िलाई न हो, अन्यथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई जन-सुनवाई में प्राप्त हुईं जमीन से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिये कलेक्टर रुचिका चौहान ने संबंधित तहसीलदार को बुलाकर आवेदक से सीधी बात कराई। साथ ही मोबाइल फोन से भी संबंधित एसडीएम को निर्देशित किया। जन-सुनवाई में रमौआ क्षेत्र में अतिक्रमण, सिकरौदी में रास्ते पर अतिक्रमण व बिलौआ में तालाब की वजह से नजदीक के खेतों में जल रिसाव की समस्या लेकर स्थानीय निवासी पहुँचे। कलेक्टर ने इन सभी समस्याओं को समयबद्ध कार्यक्रम के तहत निराकृत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

कलेक्ट्रेट में हुई जन-सुनवाई में इस बार 93 लोगों की सुनवाई हुई। कलेक्टर रुचिका चौहान सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने एक – एक कर सभी आवेदकों की समस्यायें सुनीं और उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत व एडीएम सी बी प्रसाद ने भी जन सामान्य की समस्याओं का निराकरण कराया। जन-सुनवाई में प्राप्त हुए 93 आवेदनों में से 41 आवेदन दर्ज किए गए। शेष 52 आवेदन संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सीधे ही निराकरण के लिये दिए गए। सभी अधिकारियों को समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जन-सुनवाई में राजस्व, नगर निगम, बिजली, पुलिस इत्यादि से संबंधित समस्यायें प्राप्त हुईं। नगर निगम क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं से संबंधित समस्याओं को तत्परता से निराकृत करने की हिदायत नगर निगम के अधिकारियों को दी गई। जनसुनवाई में मदद की आस में पहुँचे जरूरतमंदों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम भी कराया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर