ग्वालियरः कलेक्टर ने किया आदर्श गौशाला का निरीक्षण, सर्दी के मौसम में पुख्ता प्रबंधन के दिए निर्देश

 


ग्वालियर, 20 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में लाल टिपारा पर संचालित आदर्श गौशाला का शनिवार को कलेक्टर रुचिका चौहान ने नगर निगम एवं पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ भ्रमण किया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सर्दी के मौसम को देखते हुए गौशाला में व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के भी प्रबंधन करने को कहा। उनके साथ अपर नगर निगम आयुक्त मुनीष सिकरवार, गौशाला के संतगण एवं पशु चिकित्सा विभाग के पशु चिकित्सक एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने गौशाला भ्रमण के दौरान बीमार पशुओं के लिये बनाए गए ब्लॉक का भी निरीक्षण किया और चिकित्सकों से किए जा रहे उपचार के संबंध में जानकारी दी। चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि गौशाला में दुर्घटना से ग्रसित एवं बीमार गायों के आने पर उपचार के लिये बनाए गए ब्लॉक में रखा जाता है, जहाँ पर चिकित्सकों के माध्यम से उनका उपचार किया जाता है। ठंड से बचने के लिये भी गौशाला में प्रबंधन किए गए हैं। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान गायों को गुड़ भी खिलाया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने कलेक्टर को बताया कि गौशाला में हर तीन माह में गायों को कृमिनाशक दवायें दी जाती हैं। साथ ही खुरपका, मुँहपका एवं गलाघोंटू आदि बीमारी से बचाव के लिये टीके लगाए जाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर