ग्वालियरः 69वी राष्ट्रीय शालेय बालिका हॉकी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

 


- आकर्षक मार्च पास्ट निकला, मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

ग्वालियर, 02 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को 69वी राष्ट्रीय शालेय बालिका हॉकी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। कम्पू स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल परिसर में 2 से 7 जनवरी तक आयोजित हो रही बालिकाओं के लिये 14 व 19 वर्ष आयु वर्ग की इस राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों एवं विभिन्न शिक्षा बोर्ड की कुल 27 टीमें भाग ले रही हैं।

प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने कहा कि इस आयोजन में लघु भारत के सजीव दर्शन हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल का मैदान हमें अनुशासन सिखाता है। अनुशासित होकर ही देश को तेजी से विकास के पथ पर ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ व्यायाम व प्रतिस्पर्धा भर नहीं है। खेल हमें अनुशासन भी सिखाते हैं। खेलों में निहित प्रतिस्पर्धा व अनुशासन की भावना विकास का मार्ग प्रशस्त करती है। साथ ही आपसी मेलजोल और देश की बहुआयामी संस्कृति को जानने का मौका भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के माध्यम से मिलता है। ग्वालियर में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता के माध्यम से भी “अनेकता में एकता हमारी विशेषता” के सजीव दर्शन हो रहे हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने आईं सभी खिलाड़ियों, कोच व ऑफिशियल्स को नव वर्ष की बधाई व शुभकामनायें दीं। साथ ही कहा कि आप सब अपने प्रदेश व संगठन के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन करें।

विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने ध्वज फहराकर राष्ट्रीय शालेय हॉकी प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। साथ ही सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की शपथ भी इस अवसर पर दिलाई गई। उद्घाटन कार्यक्रम में शासकीय पद्मा उमावि व शासकीय एमएलबी कन्या उमावि की छात्र-छात्राओं ने रंगारंग एवं मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समा बांध दिया।

आरंभ में राष्ट्रीय शालेय बालिका हॉकी प्रतियोगिता में भाग ले रहीं सभी टीमों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। स्थानीय विद्या विहार स्कूल के बैंड की मधुर धुन के बीच देश के विभिन्न राज्यों से आईं टीमों में शामिल बालिकाएं कदम से कदम मिलाते हुए आगे बढ़ीं। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों एवं खेल प्रेमियों ने करतल ध्वनि के साथ सभी टीमों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर आसमान में छोड़े गए रंगीन गुब्बारों ने अलग ही छटा बिखेरी।

कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत ने भी विचार व्यक्त किए। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से देश भर से आई टीमों का ग्वालियर की धरती पर आत्मीय स्वागत किया।

जिला शिक्षा अधिकारी हरओम चतुर्वेदी ने स्वागत उदबोधन दिया। उन्होंने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में 27 टीमों में शामिल खिलाड़ियों, कोच व ऑफिशियल्स सहित लगभग 1100 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। सभी टीमों के ठहरने, भोजन व आवागमन की उत्तम व्यवस्था की गई है। साथ ही खेल परिसर में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। कोई समस्या होने पर टीम के सदस्य कंट्रोल रूम में फोन कर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।

उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतियोगिता के ऑब्जर्वर पदम सिंह, खेल विशेषज्ञ केशव सिंह गुर्जर, स्कूल शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी आर के सिंह व पंकज शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

यह टीमें ले रही हैं हिस्सा

राज्य शासन के लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित की जा रही राष्ट्रीय शालेय बालिका हॉकी प्रतियोगिता में मेजबान मध्य प्रदेश सहित कुल 27 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, केरला, आंधप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटिका, महाराष्ट्र, उड़ीसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, सीबीएसई, आईपीएससी, केवीएस, विद्या भारती, इंटरनेशनल बोर्ड व स्कूल स्पोर्ट्स आर्गनी काउंसिल की टीमें शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर