मंदसौर: संसद रत्न से सम्मानित होने पर सांसद गुप्ता का हुआ स्वागत

 


मंदसौर, 20 फरवरी (हि.स.)। मंदसौर,नीमच व जावरा सांसद सुधीर गुप्ता तीसरी बार सांसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित हुए हैं। इस पर पूरे संसदीय क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं ने आज सांसद सेवा केंद्र पर पहुंचकर सांसद गुप्ता का गर्मजोशी से स्वागत किया।

स्वागत का क्रम सुबह से ही शुरू हो गया था, जो देर शाम तक चलता रहा। पूरे संसदीय क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ताओं में स्वागत को लेकर अपार उत्साह रहा। यही नहीं पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से सांसद गुप्ता ने क्षेत्र की कृषि सिंचाई और रेलवे जैसे क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है उसके लिए वह सम्मान के पूरे हकदार हैं । यहीं नहीं पूरे देश में हमारा संसदीय क्षेत्र ऐसा है जिसके तीनों जिलों में मेडिकल कॉलेज है। इसी के साथ ही शिक्षा से लेकर कई योजनाओं में हमारा संसदीय क्षेत्र अव्वल है। कृषि के मुख्य सीजन के पश्चात भी रतलाम, जावरा, नीमच के साथ ही मंदसौर सहित शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ता आज सांसद सेवा केंद्र पर पहुंचे और अपने लोकप्रिय सांसद का हार-फूलों और ढोल ढमाके से गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। साथ ही कार्यकर्ताओं के अपार उत्साह और स्वागत को लेकर सांसद गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ताओं का यह अपार उत्साह और आशीर्वाद उन्हें ऊर्जा और प्रेरणा देता है और यही कारण है कि वह ग्रामीण विकास व शहरी विकास को लेकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पूरा लाभ क्षेत्र की जनता को मिल सके इसके लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता और देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद और अपार उत्साह ही उनकी पूंजी है और इस सेवा कार्य के लिए वह जीवन भर समर्पित है। उन्होंने क्षेत्र की सम्माननीय जनता और कार्यकर्ताओं द्वारा किए इस सम्मान के लिए कहा कि मैं उनका हमेशा ऋणी और आभारी रहूंगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया