गुना में प्रेमी-प्रेमिका ने खाया जहर, लड़की की ईलाज के दौरान मौत, युवक का शव गली में मिला

 


गुना, 29 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के गुना शहर के कैंट थाना क्षेत्र में रशीद कॉलोनी में रहने वाले एक प्रेमी जाेड़े ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवक और नाबालिग पड़ोसी लड़की के बीच करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इलाज के दौरान देर रात को प्रेमिका की मौत हाे गई। उसकी मौत की खबर सुनते ही प्रेमी अस्पताल से भाग निकला। सोमवार सुबह उसका शव भी कॉलोनी में ही मिला। घटना से इलाके में शोक और दहशत का माहौल है।

कैंट थाना पुलिस के मुताबिक, रशीद कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय गणेश रजक का आठवीं में पढ़ने वाली 16 वर्षीय पड़ोसी लड़की से प्रेम प्रसंग था। रविवार शाम करीब 6 बजे जब लड़की की मां और भाई घर पहुंचे तो वह उल्टियां कर रही थी। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए। इलाज के बाद वह सो गई। रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक किशोरी की तबीयत और बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इसी दौरान गणेश भी अस्पताल पहुंचा था, लेकिन जैसे ही उसे प्रेमिका की मौत की सूचना मिली, वह वहां से फरार हो गया। सोमवार सुबह कॉलोनी में ही उसका शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उसे भी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उसने भी जहरीला पदार्थ खाया था।

पुलिस ने दोनों के परिवारों के बयान लिए है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि किशोरी को घर में अकेली पाकर गणेश ही जहर लेकर आया था और उसने छात्रा को जहर दिया। वहीं, परिवार ने यह भी बताया कि दोनों एक ही समाज के थे और लड़की के बालिग होने पर शादी कराने की बात चल रही थी। दूसरी ओर गणेश के भाई जयपाल का कहना है कि उन्हें इस प्रेम संबंध की जानकारी तक नहीं थी। कैंट थाना पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में कैंट थाना प्रभारी अनूप भार्गव ने बताया कि रविवार को लड़की और लड़की ने जहर खाकर जान दी थी। शवों का पोस्टमॉर्टम हो गया है और मामले में जांच चल रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे