मप्रः मोहन यादव सरकार के दो साल, मुख्यमंत्री आज पेश करेंगे दो साल का लेखा-जोखा

 


भोपाल, 12 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव ने 13 दिसम्बर 2023 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। आज शुक्रवार को डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव भोपाल में पत्रकार वार्ता के जरिए जनता के सामने सरकार का लेखा-जोखा पेश करेंगे। पत्रकार वार्ता में वे सरकार की दो वर्षों की उपलब्धियों, प्रमुख परियोजनाओं और आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से जानकारी साझा करेंगे।

जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री की पत्रकार वार्ता के अगले दिन 13 दिसंबर को प्रभारी मंत्रीगण अपने-अपने संभागीय और जिला मुख्यालयों में जिला विकास सलाहकार समितियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद मीडिया को संबोधित कर अपने क्षेत्रों में हुई उपलब्धियों और आगामी योजनाओं की जानकारी देंगे, जबकि 14 दिसंबर को बाकी जिलों में भी प्रभारी मंत्री जिला सलाहकार समितियों की बैठक कर पत्रकार वार्ता करेंगे। इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया गया है कि वे जिला स्तर पर हुए कार्य, उपलब्धियां और आगामी कार्ययोजना की पूरी जानकारी साझा करें।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर