मप्रः “कमेन्डेशन डिस्क’’ एवं “प्रशस्ति-पत्र’’ से सम्मानित होंगे वनकर्मी

 

- वन भवन में 6 नवम्बर को होगा कार्यक्रम

भोपाल, 29 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के वनकर्मियों को स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख द्वारा वन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को मध्य प्रदेश “कमेन्डेशन डिस्क’’ एवं “प्रशस्ति-पत्र’’ देकर सम्मानित किया जायेगा। सम्मान समारोह 6 नवम्बर को वन भवन (वन मुख्यालय) तुलसी नगर, भोपाल में दोपहर 12 बजे होगा।

अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन-II) कमलिका मोहन्ता ने मंगलवार को बताया कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख की ओर से “कमेन्डेशन डिस्क’’ एवं “प्रशस्ति-पत्र’’ दिये जाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष में एक बार एक नवम्बर को स्थापना दिवस के अवसर पर यह पुरस्कार कार्यपालिक अधिकारियों, कर्मचारियों- वन क्षेत्रपाल, उप वन क्षेत्रपाल, वनपाल और वन-रक्षक को दिये जाने का प्रावधान है।

उन्होंने बताया कि वन मुख्यालय स्तर पर सायटेशन की छानबीन एवं समस्त प्रकरणों की छानबीन के लिये प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन-I) की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। समिति द्वारा समस्त वन वृत्तों से प्राप्त प्रस्तावों का परीक्षण कर वर्ष 2024 के लिये 46 अधिकारी-कर्मचारियों को “कमेन्डेशन डिस्क’’ एवं “प्रशस्ति-पत्र’’ दिये जाने की अनुशंसा की गई है।

कमलिका मोहन्ता ने बताया कि पुरस्कृत होने वाले वनकर्मियों में बालाघाट जिले के बालाघाट उत्तर उत्पादन के उप वन क्षेत्रपाल राजेश कुमार पाण्डे, बैतूल जिले के पश्चिम बैतूल के वन-रक्षक फूलदेव यादव, उत्तर बैतूल की कार्यवाहक वनपाल प्रेमवती पन्द्राम, बैतूल दक्षिण के वनपाल रमेश कुमार महस्की, छतरपुर जिले के उत्तर पन्ना के उप वन क्षेत्रपाल मनोज सिंह बघेल, वन-रक्षक मुरलीधर अहिरवार, वन-रक्षक अमान सिंह, वन-रक्षक क्रीड़ा क्षेत्र निधि बिदुआ, जिला छिंदवाड़ा के उत्पादन की वन क्षेत्रपाल अनामिका कनोजिया, पश्चिम वृत्त से वन-रक्षक सौरभ सिंह चौहान, ग्वालियर जिले के प्रभारी सहायक वन संरक्षक राष्ट्रीय चम्बल अभयारण्य भिण्ड भूरा गायकवाड़, नर्मदापुरम् के उत्पादन हरदा के वन-रक्षक अमित राय, वन-रक्षक अशोक लखोरे, नर्मदापुरम् के वन-रक्षक उपदेश उइके, इंदौर जिले के वन मण्डल धार प्रभारी उप वन क्षेत्रपाल भुवान सिंह मण्डलोई, जबलपुर जिले के टाइगर रिजर्व कान्हा के वन क्षेत्रपाल जितेन्द्र अवासे, उप वन क्षेत्रपाल कुँवर सिंह तेकाम, वन-रक्षक रमेश रहांगडाले, वन-रक्षक हज्जीलाल बैगा, उत्पादन वन मण्डल डिण्डोरी के वन-रक्षक गणेश प्रसाद दुबे, रीवा जिले के मुकुंदपुर जू के वन-रक्षक विजय कुमार साकेत, वन मण्डल रीवा के वन क्षेत्रपाल राजकुमार यादव, सागर जिले के उत्तर वन क्षेत्र के कार्यवाहक वनपाल अनिल दोहरे, सिवनी जिले के दक्षिण सिवनी के कार्यवाहक उप वन क्षेत्रपाल कृष्ण कुमार चौरसिया, पेंच टाइगर के वन-रक्षक कपिल कुमार पटेल, वनपाल सीताराम उइके, वनपाल तेजलाल उइके, वन-रक्षक महेन्द्र भारतीय, शहडोल जिले के वन मण्डल अनूपपुर के वन-रक्षक कुंदन कुमार शर्मा, दक्षिण वन मण्डल शहडोल के वन-रक्षक सूरज बैगा, वन-रक्षक (डॉग हेंडलर) रामकमल पयासी, वन-रक्षक (सहायक डॉग हेंडलर) राजकुमार त्रिपाठी, सामान्य वन मण्डल उमरिया के कार्यवाहक वनपाल (क्रीड़ा क्षेत्र) रामकुमार बैगा, शिवपुरी जिले के वन मण्डल शिवपुरी के वन क्षेत्रपाल राजेश निनामा, वन-रक्षक उपेन्द्र यादव, माधव राष्ट्रीय उद्यान के वन-रक्षक अनिल शर्मा, उज्जैन जिले के सामान्य वन मण्डल रतलाम के वन-रक्षक रोहित चौहान, खण्डवा जिले के सामान्य वन मण्डल खरगौन के वन-रक्षक कैलाश मोरे, भोपाल जिले के सामान्य वन मण्डल विदिशा के वन क्षेत्रपाल देवेश गौतम, सामान्य वन मण्डल रायसेन के कार्यवाहक उप वन क्षेत्रपाल सजन सिंह मीणा, सामान्य वन मण्डल भोपाल के वनपाल राजकुमार चौधरी, सामान्य वन मण्डल रायसेन की कार्यवाहक वनपाल कु. मुक्ता विश्वकर्मा, स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स इकाई जबलपुर के वनपाल विपिन लकड़ा, वन-रक्षक कैलाश चरार, राज्य स्तरीय उड़न दस्ता भोपाल के कार्यवाहक वनपाल (क्रीड़ा क्षेत्र) मुकेश बघेल और वन-रक्षक (क्रीड़ा क्षेत्र) शैलेश कुमार वर्मा शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर