मप्रः वन विभाग की टीम ने रेड सेंड बोआ की अवैध तस्करी करते तीन आरोपियों को पकड़ा
भोपाल, 10 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन वन वृत्त की टीम ने वन्यप्राणी रेड सेंड बोआ सांप की अवैध तस्करी मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने तीन आरोपियों को पकड़ा है और उनके पास से एक रेड सेंड बोआ सांप जब्त किया है।
जनसम्पर्क अधिकारी केके जोशी ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन के मुख्य वन संरक्षक एमआर बघेल एवं मंदसौर वन मंडलाधिकारी संजय रायखेरे के मार्गदर्शन, प्रभारी उप वनमंडलाधिकारी सरोज सिंह तथा वन परिक्षेत्राधिकारी पीएल रायकवार के निर्देशन में द्वारा गठित दल ने वन्यप्राणी सेंड बोआ (Red Sand Boa) वैज्ञानिक नाम Eryx johnii की अवैध तस्करी (खरीद फरोख्त) की मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मुखबिर के बताए हुलिए के अनुसार व्यक्तियों को हवाई पट्टी भालोट रोड़ मंदसौर के पास खेत में देखा और घेरा बंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास थैले में रखे एक रेड सेंड बोआ सांप को जब्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि मौके से एक आरोपी वरसिंह भाग निकला तथा एक मोटर साइकल प्लैटिना जप्त की गई। वन्यप्राणी की अवैध तस्करी करते पकड़े गये आरोपी बद्रीलाल पुत्र शंकरलाल निवासी जेठाना तहसील पिपलौदा जिला रतलाम तथा नवीन पुत्र कोमलचंद्र जैन निवासी खानपुरा जिला मंदसौर की निशानदेही पर प्रकरण में संलिप्त एक अन्य आरोपी कौसर बेग पुत्र हमीद बेग निवासी रिसाला मस्जिद नीमच को नीमच से गिरफ्तार कर वन अपराध प्रकरण दर्ज किया। जप्त वन्यप्राणी को न्यायालय की स्वीकृति उपरांत प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मंदसौर द्वारा तीनों आरोपियों को 20 जनवरी तक की न्यायिक अभिरक्षा दी गई। प्रकरण में विवेचना जारी है।
जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार, वन्यप्राणी सेंड बोआ (Red Sand Boa) वैज्ञानिक नाम Eryx johnii वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की प्रथम अनुसूचि के भाग C के क्रमांक 1 पर संरक्षित है, इनके अवैध तस्करी में संलिप्त आरोपियों को 3 से 7 वर्ष के कारावास एवं न्यूनतम 25 हजार के दंड का प्रावधान है। उक्त कार्य में स्टेनो सोनू, कार्यवाहक वनपाल सतीश वर्मा, वनरक्षक नरेंद्र मालवीय, जितेंद्र पंवार, दीपक पाटीदार व ललित मीणा का सराहनीय योगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर