किसान दुग्ध उत्पादन को व्यवसाय की तरह संचालित करें: मंत्री पटेल

 


विदिशा, 26 दिसंबर (हि.स.)। पशुपालन एवं डेयरी विभाग (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने शुक्रवार को विदिशा जिले के अल्प प्रवास दौरान ग्राम अंडियाकलां में दुग्ध व्यवसाय करने वाले प्रेम सिंह दांगी पुत्र रूप सिंह दांगी से गृह भेंटकर चर्चा की है। मंत्री पटेल ने कहा कि किसान भाई दुग्ध उत्पादन को व्यवसाय की तरह संचालित करें। विदिशा जिले में दुग्ध उत्पादन क्षेत्र में अपार संभावनाएं है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गौ वंश को चारा के क्षेत्र में विशेष पहल कर रही है शीघ्र ही गौशालाओं के गौवंश को सायलेज आधार चारा प्रबंध कराने की व्यवस्था क्रियान्वित की जाएगी। उन्होंने गृह चर्चा के दौरान दुग्ध व्यवसाय का संचालन करने के लिए गाय, भैंस खरीदने, चारा देने, दुग्ध उत्पादन लेने और विक्रय की दरो के संबंध में तुलनात्मक जानकारियां प्राप्त की।

प्रभारी मंत्री पटेल ने कहा कि दूध उत्पादन की मात्रा कैसे बढें इसके लिए गौवंश को पौष्टिक आहार के साथ-साथ सायलेज खिलाने पर बल दिया है। उन्होने कहा कि किसान भाईयों को बारीकी समझनी होगी तभी मुनाफा होगा।

गौरतलब है कि दुग्ध उत्पादन क्षमता को बढाने के लिए पशुपालन एवं डेयरी विभाग के सचिव द्वारा जारी निर्देशानुसार कई अभिनव प्रयास किए जा रहे है उसी कडी के तहत प्रदेशयापी दुग्ध समृद्धि अभियान का तृतीय चरण जिले में भी क्रियान्वित किया जा रहा है। प्रथम चरण दो अक्टूबर से नौ अक्टूबर तक संचालित किया गया था जिसमें दस या अधिक दुधारू पशुओं का पालन करने वाले पशुपालको से गृह भेंटकर संवाद स्थापित किया गया। वहीं द्धितीय चरण 17 दिसम्बर से शुरू हुआ है जिसमें दस से कम दुधारू पशुपालको से गृह भेंट अभियान के रूप में क्रियान्वित की जा रही है।

पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के उप संचालक डा. एनके शुक्ला ने बताया कि अंडियाकला में प्रभारी मंत्री ने प्रेम सिंह दांगी पुत्र रूप सिंह दांगी से गृह भेंट की है। इनके द्वारा पांच भैंस व तीन का पालन कर रहे है। उनके खर्चे व आय तथा पशु प्रजनन, पशु पोषण और पशु स्वास्थ्य की तकनीकियों में आंशिक बदलाव कर लाभप्रद में गुणवत्ता सुधार के उपायो को साझा किया गया है। गृह भेंट के दौरान जनप्रतिनिधियों के अलावा विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर