अनूपपुर: तालाब नहाने गये वृद्ध की डूबने से मौत, बचाव टीम ने किया शव बरामद

 




अनूपपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरा के छीरापटपर में स्थित सरोवर बांध में बुधवार की दोपहर नहाने गये 55 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मृत्यु हो गई। जिसका शव गुरूवार की सुबह एसडीईआरएफ की टीम ने बड़ी कठिनाईयों की बीच निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा।

जानकारी अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरा के छीरापटपर टोला में बुधवार की दोपहर घर से दूर स्थित अमृत सरोवर तालाब में नहाने गए 55 वर्षीय वृद्ध भोला सिंह की नहाने के दौरान तालाब में डूब गए। वहीं शाम तक भोला सिंह के वापस न‍हीं लौटने पर परिजनों ने वृद्ध की तलाश शुरू की लेकिन न मिलने की स्थिति में गुरुवार की सुबह डूबने की जानकारी कोतवाली थाना अनूपपुर को दी। जिसके बाद सहायक उप निरीक्षक संतोष वर्मा,एसडीईआरएफ टीम रामनरेश भवेदी अपने सात सदस्यीय टीम के साथ के घटनास्थल पर पहुंचकर खोजबीन करते हुए भोला सिंह के शव को गुरुवार की सुबह तालाब से बरामद कर पंचनामा एवं अन्य कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा। एसडीईआरएफ टीम में प्लाटून कमांडर राम नरेश भवेदी, जमना परमार, प्रहलाद सिंह, सुनील सिंह, धीरेन्द्र मुड़ा, आशीष सेन बालेन्द्र कुमार शामिल रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला