मप्रः ई-कैबिनेट एप्लीकेशन का दिया गया प्रशिक्षण, मंत्रियों के स्टाफ ने की सहभागिता
भोपाल, 02 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश में मुख्य सचिव अनुराग जैन के निर्देश पर शुक्रवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और मंत्रि-गण के विशेष सहायकों, विशेष कर्त्तव्य अधिकारी और निज सचिवों को ई-कैबिनेट एप्लीकेशन का प्रशिक्षण दिया गया। शीघ्र ही कैबिनेट बैठकें ई-केबिनेट एप्लीकेशन पर आयोजित होंगी।
प्रतिभागियों को मुख्य सचिव कार्यालय के उपसचिव डी के नागेंद्र, एनआईसी के डायरेक्टर अमित जैन, रजिस्टार वल्लभ भवन मनोज श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में ई-कैबिनेट के एजेंडा की जरूरत के बारे में जानकारी दी गई। कैबिनेट से संबंधित सूचनाओं और दस्तावेजों के डिजीटल रूप में तत्काल, सुरक्षित, स्मार्ट और प्रभावी प्रस्तुति और ई-कैबिनेट में प्रयोग के साथ ही बैठक की तैयारी एवं समीक्षा में होने वाली आसानी को बताया गया। प्रशिक्षण में इस नवीन प्रणाली से समय के प्रबंधन और बचत के बारे में भी बताया गया।
प्रशिक्षण में बताया गया कि कैसे कागज रहित, सुरक्षित और आसानी से उपयोग होने वाला आधुनिक, डिजीटल इंटरफेस पूर्णत: गोपनीयता रखता है। इससे कभी भी कहीं भी बैठक की कार्य सूची को अपनी सुविधा अनुसार देखा जा सकता है। इस दौरान प्रतिभागियों की विभिन्न शंकाओं का समाधान भी किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर