मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर किया नमन
भाेपाल, 22 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज साेमवार काे महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती (22 दिसंबर) पर उन्हें नमन करते हुए 'राष्ट्रीय गणित दिवस' की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने रामानुजन को 'संख्याओं का जादूगर' बताते हुए गणित के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान को याद किया, जो दुनिया भर के लोगों को प्रेरित करता है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर अपने संदेश में कहा -महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं। राष्ट्रीय गणित दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। वैदिक काल से देश के महान गणितज्ञों, विद्वानों ने गणित को परिष्कृत किया और विश्व को इस महान विद्या से परिचित भी कराया। इस अवसर पर सभी विद्वानों को नमन करता हूं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे