धारः बाग वन रेंज की खाई में मिला तेंदुए का शव, वन विभाग ने अंतिम संस्कार किया

 




धार, 19 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार जिले के बाग वन क्षेत्र अंतर्गत लगभग 6 किलोमीटर दूर बौद्ध गुफाओं से लगी हुई पहाड़ी के समीप एक गहरी खाई में सोमवार को एक नर तेंदुआ का शव मिलने से तत्काल सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पश्चात वन विभाग के अमले ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और 200 फीट गहरी खाई से गिरा हुआ तेंदुए के शव को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

तीन सदस्यी पशु चिकित्सकों के दल ने तेंदुए का पोस्टमार्टम वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तेंदुए की उम्र लगभग ढाई वर्ष आंकी गई है और शव की स्थिति के अनुसार तेंदुए की मौत दो दिन पूर्व होना बताई जा रही है। पोस्टमार्टम पश्चात तेंदुए का विसरा सैंपल जांच के लिए महू एवं जबलपुर भेजा जाएगा उसके पश्चात ही तेंदुए की मौत के वास्तविक कारण का खुलासा हो सकेगा। ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि अर्जुन चौहान स्थानीय ग्रामीण एवं वन विभाग की उपस्थिति में शव मिलने के स्थान से लगभग 250 मीटर दूर नियमानुसार तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi