धारः पुत्र ही निकला पिता का हत्यारा , अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा

 




धार, 26 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार जिले के सरदारपुर तहसील के बरमंडल में 24 दिसंबर को हुए हत्या का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया। मृतक की हत्या उसके पुत्र ने मकान बेचने के विवाद को लेकर की थी।

एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार बताया कि 24 दिसंबर को थाना राजोद में थाना प्रभारी रामसिंह राठौर के पास ग्राम बरमण्डल से फोन आया कि बरमण्डल में जगदीश दातलेचा पिता शंकरलाल दातलेचा उम्र 62 साल निवासी बरमण्डल का शव घर के अंदर पडा हैं औऱ सिर के पास काफी खून पडा है। सूचना पर थाना प्रभारी मय फोर्स के तुरंत रवाना होकर बरमण्डल में मृतक जगदीश के घर पहुंचे । वहां घर के अंदर जाकर देखा तो जगदीश का शव दो कमरों के घर के अंदर वाले कमरे में पडा मिला । मृतक के सिर में कईं गंभीर चोटें होना पाई गई । मृतक के सिर के चारों ओऱ काफी मात्रा में खून फैला हुआ था । प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

घटनास्थल पर पुलिस द्वारा गंभीरता से अनुसंधान कर मौके पर मौजूद साक्ष्यों का पता लगाकर साक्ष्य संकलन किये गये तथा तकनीकी एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य एकत्रित किये गये । मृतक जगदीश दातलेचा पिता शंकरलाल सामान्य निम्न मध्यमवर्गीय परिवार का व्यक्ति था । घटना के पश्चात मृतक के पुत्र का व्यवहार असामान्य प्रतीत होने पर उससे एवं मृतक के सम्पर्क में रहने वाले अन्य साक्षीगण से गंभीरता से पूछताछ की गई। पहले तो मृतक के पुत्र बाबुलाल ने घटना करने से इंकार करते हुए घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं होना बताया । लेकिन पूछताछ में उसके कईं झूठ पकडे जाने पर वह अंततः टूट गया और घटना करना स्वीकार करते हुए बताया कि बीती रात में उसका अपने पिता के मकान को बेचने को लेकर विवाद हुआ था । जिसमें उसके पिता ने उसको काफी बुरा भला कहा था । । इस पर बाबुलाल अपने पिता से काफी नाराज हो गया और उसने दिनांक 23 दिसंबर की रात करीब 10 बजे अपने पिता जगदीश के ऊपर ईंट से सिर में कईं गंभीर चोटें पहुँचाकर उनकी हत्या कर दी और हत्या करके अपने घर भाग गया । आरोपी से बाबुलाल दातलेचा से घटना में प्रयुक्त ईंट तथा घटना के समय प्रयुक्त मोटर साईकिल एवं खून लगे कपडे जप्त किये गये । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय सरदारपुर में पेश किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi