धारः इनोवा कार सहित 40 पेटी अवैध शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार
धार, 31 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार जिले में कानवन थाना पुलिस ने इनोवा कार सहित 40 पेटी अवैध शराब जब्त कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर टोयोटा इनोवा कार क्रमांक MP 09 CD 1520 को उसके चालक कान्हा पुत्र गब्बू वसुनिया जाति भील उम्र 25 साल निवासी खड़ी बिल्लौद थाना सादलपुर जिला धार सहित पकड़ा। कार में अवैध प्लेन शराब की 40 पेटियों में कुल अवैध शराब ऱाब 372 बल्क लीटर कीमत करीब 2.50 लाख रूपये मय टोयोटा इनोवा कार कीमती 7.50 लाख रुपये के जप्त किया एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34(2), 46 आवकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर आरोपी से अन्य तस्करों के सम्बंध में एवं लाये गये माल के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi