मप्रः देवरी नपा अध्यक्ष को पद से वापस बुलाने के लिए निर्वाचन कार्यक्रम घोषित

 


- मौ नगर परिषद के वार्ड-4 के पार्षद पद के उपचुनाव का संशोधित कार्यक्रम जारी

भोपाल, 26 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका परिषद देवरी जिला सागर के अध्यक्ष को अपने पद से वापस बुलाने के संबंध में शुक्रवार को निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। मतदान 19 जनवरी, 2026 को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। इसी तरह राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर परिषद मौ जिला भिण्ड के वार्ड क्रमांक-4 के पार्षद पद के उप निर्वाचन का संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दीपक सिंह ने जानकारी दी है कि नगरपालिका परिषद देवरी जिला सागर के अध्यक्ष को अपने पद से वापस बुलाने के संबंध में निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 29 दिसम्बर, 2025 को होगा। इसी दिन प्रतीकों का आवंटन भी किया जायेगा। मतदान 19 जनवरी, 2026 को होगा। मतगणना तथा निर्वाचन परिणामों की घोषणा 21 जनवरी को सुबह 9 बजे से की जायेगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही नगरपालिका परिषद देवरी के नगरीय क्षेत्र पर आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गयी है।

सचिव दीपक सिंह ने जानकारी दी कि मौ नगर परिषद के वार्ड-4 के पार्षद पद के उपचुनाव की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य 26 दिसम्बर से शुरू हो चुका है। नाम निर्देशन पत्र 2 जनवरी तक लिये जायेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की जाँच 3 जनवरी को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 5 जनवरी, 2026 है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा। मतदान 16 जनवरी को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 19 जनवरी को सुबह 9 बजे से होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर