दतियाः नव वर्ष पर कलेक्टर ने तीन व्यक्तियों को सौंपे अनुकंपा नियुक्ति पत्र

 


दतिया, 01 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में गुरुवार को नव वर्ष के अवसर पर कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने अनुकंपा नियुक्ति के अंतर्गत तीन व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में कलेक्टर ने नव नियुक्त कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वे कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और जनसेवा की भावना के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

उन्होंने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति के माध्यम से परिवारों को कठिन समय में संबल मिलता है, इसलिए सभी कर्मचारी पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से कार्य करें, ताकि शासन की योजनाओं और सेवाओं का लाभ आमजन तक सही ढंग से पहुँच सके। अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों में गौतम दोहरे को सहायक ग्रेड-3 आईटीआई भांडेर, मानवेंद्र सिंह परमार को सहायक ग्रेड-3 तहसील भांडेर तथा महेंद्र साहू को सहायक ग्रेड-3 जनजातीय कार्य विभाग, दतिया के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नव नियुक्त कर्मियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर