दतियाः जिले के 200 तीर्थयात्री तिरुपति बालाजी की तीर्थ यात्रा के लिए रवाना
दतिया, 01 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत गुरुवार को दतिया जिले के 200 तीर्थयात्री आंध्र प्रदेश स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तिरुपति बालाजी के दर्शन हेतु रवाना हुए। इस पावन तीर्थ यात्रा की ट्रेन को कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर कलेक्टर वानखड़े ने सभी तीर्थयात्रियों से आत्मीय भेंट कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं तथा उनकी सुखद, सुरक्षित और मंगलमय यात्रा की कामना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे वे अपने जीवन की धार्मिक आकांक्षाओं को पूर्ण कर पा रहे हैं। यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक व्यवस्थाएँ प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई हैं। तीर्थयात्रियों में इस यात्रा को लेकर विशेष उत्साह देखा गया और सभी ने शासन व जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व तीर्थ यात्री व उनके परिजन आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर