दमोहः मंत्री प्रहलाद पटेल ने अटल जी प्रतिमा का अनावरण किया
दमोह, 24 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के दमोह में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने बुधवार को स्थानीय बेलाताल ऑडिटोरिम के समीप पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 25 दिसम्बर को श्रद्धेय अटल जी शताब्दी वर्ष का समापन है, 101 वीं जयंती है, इसलिए अटल जी जयंती के अवसर पर उनको चरणो में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, यह उनकी और अन्य लोगों की इच्छा थी कि यहाँ बेलाताल के समक्ष अटल जी की प्रतिमा लगे।
उन्होंने नर्मदा खंड सेवा संस्थान का आभार व्यक्त किया जिसने इस इच्छा को पूरा किया, मूर्ति बनवाई और वह यहां लगी। अटल जी ने वो आयाम तय किए, दुनिया की राजनीति में सरकार का नेतृत्व, प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व यूएन (न्छ) में कोई विपक्ष का नेता करे, उस व्यक्ति का नाम अटल बिहारी वाजपेयी है।मंत्री पटेल ने अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा के अनावरण पर खुशी व्यक्त की।
अटल जी मेरी प्रेरणा और शक्ति का स्त्रोत-
पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अटल जी को अपनी प्रेरणा और शक्ति का स्रोत बताया और कहा कि उन्होंने जीवन के संस्कार और संसद के भीतर और बाहर जो कुछ भी सीखा है, वह अटल जी की ही देन है। यह भी कहा अटल जी की 101वीं जयंती के अवसर पर इस प्रतिमा का अनावरण उनके लिए गर्व की बात है और वे इस कार्यक्रम में स्वयं को एक मुख्य अतिथि के बजाय इसका हिस्सा मानते हैं। भारत रत्न अटल जी की मूर्ति लगे यह मेरी इच्छा थी और नर्मदा सेवा संस्थान के साथ बैठकर हमने तय किया था और आज हम सभी ने मिलकर इसका लोकार्पण किया है। उन्होंने सुझाव दिया कि यहाँ की पत्रकार समितियों और साहित्यिक संस्थाओं को इस स्थान को अपनी गतिविधियों का केंद्र बनाना चाहिए। पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा मर्यादा की जो सीख देता है, तो उदाहरण अटल बिहारी वाजपेयी का दिया जाता है। वो कहते थे कि अटल जी की तरह आप अपना बर्ताव करो, ये बड़ी बात है। मुझे लगता है कि ऐसे पैमाने हैं, ऐसी मर्यादा की ऐसी सीमाएं हैं, जो लोकतंत्र में हम सबको समझनी चाहिए और हम सबको पालन भी करना चाहिए। पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा स्कूली, महाविद्यायलीन छात्र-छात्राएं और आम नागरिक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, महिलाएं आदि जरारूधाम आये अटल पथ में चलकर जरारूधाम गौ-अभ्यारण का आनंद ले सकते है।
आज भारी प्रसन्नता का दिन अटल जी की मूर्ति लगी-नरेन्द्र बजाज-
इस अवसर पर नर्मदा सेवा संस्थान के अध्यक्ष नरेंद्र बजाज ने कहा आज खुशी का दिन है आज यहां पर भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की मूर्ति स्थापित हुई है। उन्होंने कहा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री, श्रम मंत्री पहलाद पटेल ने विगत समय कार्यक्रम में कहा था कि यहां पर अटल जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी आज वह दिन आ गया और मूर्ति का लोकार्पण हुआ।
पूर्व भाजपा अध्यक्ष पं. विद्यासागर पाण्डे ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के दमोह में बीताये लम्हों संबंधी यादें तरोताजा की । प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री ने कहा जिनके विचारों को लेकर हम सब आगे बढ़े हैं और जो रोडमैप परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने तय किया था, उसको आगे बढ़ाने का काम हमारी सरकार कर रही है।
अटल जी का हृदय सदैव राष्ट्र प्रथम के लिए धड़कता था-मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी-
प्रदेश कें संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह ने कहा आज बड़ी प्रसन्नता का दिन है, क्योकि हम सब के मार्गदर्शक, आदर्श, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण हुआ है, इसके लिए पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होने अटल जी की प्रतिमा लगाने का काम नर्मदा सेवा संस्थान के द्वारा प्रहलाद जी के माध्यम से हुआ है, मैं नर्मदा सेवा संस्थान के सभी लोगों को बधाई देता हू। उन्होंने कहा अटल जी के बारे में बात करना उनके बारे में बताना सूर्य को दीपक दिखाने के समान है, अटल जी राष्ट्र प्रथम की भावना से ओत प्रोत थे। बहुत अच्छी-अच्छी कविताएं लिखी कवि हृदय व्यक्तित्व थे । अटल जी का हृदय सदैव राष्ट्र प्रथम के लिए धड़कता था उन्होंने पूरे जीवन इसी भावना को लेकर काम किया कि तेरा वैभव अमर रहे मां स उन्होंने यहां पर अटल जी की प्रतिमा लगाने के लिए नर्मदा सेवा संस्थान और और उनके पदाधिकारी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी।
सडकों और नदियों को जोडने काम अटल जी ने प्रारंभ किया-सांसद राहुल सिंह
सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी जी की देन है, यह योजना जब प्रारंभ में शुरू हुई थी उनकी सोच यह थी कि हर ग्रामीण क्षेत्रो को बारहमासी सड़कों से जोड़ा जाये, जिससे ग्रामीणों का आवागमन सुगम हो और उनका उत्पाद शहरी क्षेत्रो और मंडियो तक पहुच सके, उनको उत्पाद की पूरी लागत मिल सकें। उन्होंने कहा सबसे पहले उन ग्रामों को प्रधानमंत्री सड़क से जोड़ा गया जिसमें ग्रामीणों की संख्या एक हजार थी, उसके बाद इससे कम जनसंख्या वाले ग्रामों को मुख्य मार्गो से जोड़ा गया। उन्होने कहा मुझे गर्व है कि हमारी सरकार ने 100-150 ग्रामीण जनसंख्या वाले ग्रामों को भी मुख्य सड़को से जोड़ने का काम किया है।
अटल जी ने राष्ट्र की विचारधारा को प्रथम रखा-श्याम शिवहरे-
भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई का मूर्ति का लोकार्पण हुआ। हम प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रममंत्री का स्वागत करते हैं यह मूर्ति स्थापित हुई इसमें नर्मदा सेवा संस्थान के उल्लेखनीय भूमिका रही है जिला अध्यक्ष श्री शिवहरे ने कहा आज भारत रत्न का जन्म दिवस है हमारी पार्टी इस वर्ष को शताब्दी वर्ष के रूप में मना रही है उन्होने कहा इस पवित्र भूमि को भारत रत्न ने ऊंचाइयों तक ले जाने का काम किया है बचपन से उनका सपना राष्ट्र प्रेम था उन्होंने संपूर्ण जीवन देश को समर्पित कर दिया राष्ट्र की विचारधारा को प्रथम रखा।
अटल बिहारी वाजपेई ने देश के चहुमुखी विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य किया-विधायक उमादेवी खटीक
विधायक हटा उमा देवी खटीक ने कहा आज यहां जो हम खड़े हैं यह भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की ही देन है। उन्होंने कहा अटल जी ने गांव-गांव प्रधानमंत्री सड़कें बनवाई आज हमारे किसान बंधु ग्रामीण क्षेत्र से अनाज उत्पाद लेकर आसानी से खरीदी केंद्रो और शहरों में पहुंच रहे है। विधायक श्रीमती खटीक ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने देश के चहुमुखी विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य किया, देश को उन्नत देश बनाने के लिए लगातार काम किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव