राजगढ़ः युवक ने की खुदकुशी
राजगढ़, 24 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम भियापुरा में 23 वर्षीय युवक ने मंगलवार की रात आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम भियापुरा निवासी 23 वर्षीय सिकंदर पुत्र ग्यारसीराम तंवर को उसके परिजन बेसुध हालत में जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि विवाद के चलते उसकी पत्नी मायके में रह रही है और बीती शाम उसने आत्महत्या कर ली। युवक की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता नही लग सका। परिजन पहले उसे बेसुध हालत में अस्पताल लेकर, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजन उसे जबरन घर ले गए। पुलिस के हस्तक्षेप पर परिजन फिर उसे अस्पताल लेकर पहुंचेे, जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया। परिजनों का कहना है युवक ने शराब के नशे में छत से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई वहीं पहले युवक की मौत फांसी का फंदा लगाने से होना बताई गई। युवक की मौत किन हालातों के चलते हुई, इसका वास्तविक पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लग सकेगा। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक