रायसेन: स्टेरिंग फेल होने से बेकाबू ट्रक घाटी पर पेड़ से टकराकर लटका, तीन लोगों ने कूदकर बचाई जान
रायसेन, 17 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के सिलवानी थाना क्षेत्र में बुधवार काे एक बड़ा हादसा हाेने से टल गया। यहां एक ट्रक का स्टेरिंग फेल होने के बाद बेकाबू हाेकर होकर घाटी पर पेड़ से टकराकर लटक गया। हादसे के वक्त ट्रक में चालक समेत तीन लाेग सवार थे। तीनाें ने समय रहते ट्रक से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार काे जमुनिया घाट पर हुआ। विदिशा से बालाघाट की ओर जा रहा यह ट्रक घाट उतरते समय बेकाबू हो गया। बताया जा रहा है कि पहले ट्रक के ब्रेक फेल हुए, जिसके बाद स्टीयरिंग भी फेल हो गया। चालक ने ट्रक को पहाड़ से टकराकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक संतुलन खो बैठा और खाई की ओर बढ़ने लगा। गनीमत रही कि ट्रक एक पेड़ से टकराकर रुक गया। यदि ट्रक पेड़ से नहीं रुकता, तो वह सीधे गहरी खाई में गिर सकता था। इस घटना में ट्रक में सवार चालक सहित तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक में सवार विदिशा निवासी स्माइल ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। ट्रक में तेल भरा था, यदि वह घाटी से नीचे गिरता तो आग लगने का खतरा भी था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे