मप्र पुलिस की नशा माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, एक सप्ताह में 1.72 करोड़ से अधिक की अवैध शराब व मादक पदार्थ जब्त
भोपाल, 19 दिसंबर (हि.स.)। नशे के अवैध व्यापार के विरुद्ध मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत प्रदेश भर में पिछले एक सप्ताह के दौरान प्रभावशाली सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस की विभिन्न इकाइयों एवं जिला बलों ने समन्वित कार्रवाई करते हुए एक करोड़ 72 लाख रुपये से अधिक मूल्य की अवैध शराब एवं मादक पदार्थ जब्त किए हैं।
पुलिस मुख्यालय द्वारा शुक्रवार को जानकारी दी गई कि खरगोन जिले में पुलिस ने पशु आहार के कट्टों के नीचे छुपाकर ले जाई जा रही 4,365 लीटर अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त ट्रक सहित कुल 41 लाख 70 हजार 600 रुपये की संपत्ति जब्त की है। इसी तरह मुरैना जिले के थाना रिठोरा पुलिस ने गोदाम पर दबिश देकर 14,520 लीटर ओ.पी. (स्प्रिट) जब्त की। जब्त सामग्री की कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है।
इंदौर में विजय नगर पुलिस ने 90 पेटी अंग्रेजी शराब (4320 क्वार्टर) के साथ तस्करों को दबोचा। जब्त शराब की कीमत 7 लाख 50 हजार है। नर्मदापुरम जिले में देहात पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार से देशी-विदेशी शराब जब्त की। जिसकी कार सहित कुल कीमत 9 लाख 50 हजार रुपये है। सीहोर जिले के शाहगंज में 4 लाख 73 हजार 390 रुपये की शराब जब्त की है। छतरपुर जिले के थाना राजनगर पुलिस ने 1 लाख 20 हजार रुपये की 171 लीटर अवैध शराब जब्त की।
मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई
- गुना (अफीम तस्करी): नशे के विरुद्ध अभियान में गुना पुलिस ने राजस्थान सीमा से 3 अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया। इनसे 1.608 किलो अफीम और क्रेटा कार सहित कुल 31 लाख रुपये की सामग्री जब्त की है।
- देवास (एम-डी ड्रग्स): ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत देवास पुलिस ने 55 ग्राम एम-डी ड्रग्स पकड़ी है। जब्त ड्रग्स और वाहन की कुल कीमत 11 लाख 70 हजार रुपये है।
- भोपाल (ओ;जी. गांजा और स्मैक): भोपाल पुलिस ने दो अलग-अलग कार्यवाहियों में 'ओ.जी. गांजा' और 'स्मैक' तस्करों को गिरफ्तार कर गांजा और स्मैक सहित कुल 7 लाख 60 हजार रुपये की सामग्री जब्त की है।
- जबलपुर ( गांजा एवं नशीली कफ सीरप): पुलिस ने 9 किलो गांजा और नशीली कफ सिरप सहित 5 लाख रुपये की सामग्री जब्त की है।
विदिशा (ब्राउन शुगर एवं गांजा): पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ब्राउन शुगर, गांजा, देशी कट्टा, कारतूस, 5 मोटरसाइकिल, 52 हजार रुपये नगद और चोरी के सोने-चांदी के जेवरात सहित लगभग 20 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की है।
इसी प्रकार रतलाम पुलिस ने 3 लाख 75 हजार रुपये का 25 किलो डोडा चूरा, मंदसौर में 2 लाख रुपये की अफीम एवं वाहन, सिंगरौली में 2 लाख मूल्य की स्मैक, अनूपपुर में 21 हजार रुपये का गांजा एवं सामग्री तथा बैतूल में 25 हजार रुपये का 1.3 किलो गांजा जब्त किया है। इन संयुक्त कार्यवाहियों में मध्यप्रदेश पुलिस ने ताबड़तोड़, सटीक और साहसिक अभियानों के माध्यम से विगत एक सप्ताह में 1 करोड़ 72 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब एवं मादक पदार्थ जब्त किए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर