भोपालः उपभोक्ता संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य व संभाग स्तरीय पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां 15 मार्च तक आमंत्रित

 


भोपाल, 16 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश में विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च 2026 के लिये राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की जा रही है।

जिला आपूर्ति नियंत्रक चन्द्रभान सिंह जादौन ने शुक्रवार को बताया कि उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था, व्यक्तियों, स्कूली छात्र-छात्राओं को 01 जनवरी .2025 से 31 जनवरी 2025 के दौरान प्रत्येक माह की गई। गतिविधियों का सप्रमाण विस्तृत विवरण सहित आवेदन जिला कार्यालय कलेक्टर, भोपाल में 31 जनवरी 2026 तक प्रस्तुत करने होंगे। विलम्ब से प्रस्तुत आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन में उपभोक्ताओं की समस्या एवं शिकायतों के प्रतितोषण, प्रश्नमंच एवं प्रदर्शनियों का आयोजन, संगोष्ठियों, उपभोक्ता मेला, नुक्कड नाटक, ग्रामीण क्षेत्र में विशेष रूप से जागरूकता के लिए प्रयास करना, उपभोक्ता हित से संबंधित विषय तथा संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। संस्था, व्यक्ति द्वारा उपभोक्ता हित, उपभोक्ता फोरम में किये गये कार्य प्रयास, ग्रामीण, आदिवासी पिछडे क्षेत्र में कार्यरत संगठनों को प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रथम पुरस्कार मय प्रशस्ति पत्र रूपये 1 लाख 11 हजार रुपये,द्वितीय पुरस्कार मय प्रशस्ति पत्र तृतीय पुरस्कार मय प्रशस्ति पत्र रुपये 51 हजार 25 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। संभाग स्तरीय पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार मय प्रशस्ति पत्र 21 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार मय प्रशस्ति पत्र रुपये 11 हजार एवं तृतीय पुरस्कार मय प्रशस्ति पत्र 5 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसी प्रकार विद्यालयीन राज्य स्तरीय निबंध पुरस्कार योजना छात्र-छात्राओं के लिए प्रथम पुरस्कार मय प्रशस्ति पत्र रुपये 06 हजार, द्वितीय पुरस्कार मय प्रशस्ति पत्र रुपये 04 हजार एवं तृतीय पुरस्कार मय प्रशस्ति पत्र 02 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि विगत वर्ष राज्य स्तरीय प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्राप्त संस्थाओं के आवेदन पर इस वर्ष 2025-26 में चयन समिति द्वारा विचार नहीं किया जाएगा। संस्था / संगठन दर्पण पोर्टल पर पंजीकृत एवं आवेदन निर्धारित प्रारूप क में किया जायेगा। इस संबंध में अतिरिक्त जानकारी के लिये कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा जिला भोपाल में सम्पर्क किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर