विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया में अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में की औपचारिक शिकायत
भोपाल, 22 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री अमित शर्मा ने साेमवार काे दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) प्रक्रिया के दौरान सामने आई अनियमितताओं और गड़बड़ियों को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्य प्रदेश के समक्ष एक औपचारिक लिखित शिकायत प्रस्तुत की। इस अवसर पर अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार एवं प्रदेश प्रवक्ता अब्बास हाफिज उपस्थित रहे।
अमित शर्मा ने बताया कि SIR के नाम पर मतदाता सूची में मनमाने ढंग से नाम हटाए जा रहे हैं, वास्तविक एवं पात्र मतदाताओं को सूची से बाहर किया जा रहा है, तथा पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता का घोर अभाव है। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग के निर्धारित नियमों एवं दिशा-निर्देशों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया की निष्पक्षता और विश्वसनीयता पर सीधा हमला है।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को लगातार ऐसे मामले प्राप्त हो रहे हैं, जिनमें बिना पूर्व सूचना, बिना सत्यापन और बिना आपत्ति दर्ज कराने का अवसर दिए मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। अमित शर्मा ने आराेप लगाया कि यह न केवल संविधान प्रदत्त मताधिकार का उल्लंघन है, बल्कि आगामी चुनावों को प्रभावित करने का एक सुनियोजित प्रयास भी प्रतीत होता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे