मप्र : सागर हादसे को लेकर मुख्‍यमंत्री ने की बड़ी कार्रवाई, कलेक्टर, एसपी और एसडीएम को हटाया

 


- सागर में दीवार गिरने से नौ बच्चों की हुई थी मौत

भोपाल/सागर, 5 अगस्‍त (हि.स.)। प्रदेश के सागर जिले में रविवार को दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री ने बढ़ी कार्रवाई की है। हादसे के बाद देर रात सागर कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी और एसडीएम संदीप सिंह को हटा दिया गया है। जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को निलंबित कर दिया गया है।

दरअसल, शाहपुर में हरदौल मंदिर के पास शिव पटेल नाम के शख्स भागवत कथा का आयोजन करा रहे हैं। कथा 2 अगस्त से चल रही है। रविवार को सुबह से कथा स्थल पर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण चल रहा था। रविवार की छुट्टी होने के कारण शिवलिंग बनाने के लिए बच्चे भी बड़ी संख्या में आए थे। इस दौरान अचानक दीवार गिर पड़ी। जिस जगह बच्चे बैठकर शिवलिंग बना रहे थे, उससे लगे मकान की दीवार अचानक ढह गई। यह मकान करीब 50 साल पुराना है। लगातार हो रही बारिश की वजह से कमजोर हो रहा था। जहां हादसा हुआ, वहां की जमीन भी पानी की वजह से धंस गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नगर परिषद कर्मचारी, पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर रेस्क्यू शुरू किया। इस हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं।

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए देर रात सागर जिले के कलेक्टर, एसपी एवं एसडीएम (सागर) को हटा दिया है। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि सागर जिले के शाहपुर में हुई मासूमों की मृत्यु की दुःखद घटना को गंभीरता से लेते हुए जिले के कलेक्टर, एसपी एवं एसडीएम (सागर) को हटाने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है। मानसून पूर्व भी प्रदेश के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया था, पुनः सभी को निर्देशित कर रहा हु कि इस तरह की घटनाओं के प्रति संवेदनशील रहे, उपयुक्त उपाय और तत्परता से काम करे, भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। बता दें कि रायसेन एसपी विकास कुमार सहवाल अब सागर के नए एसपी होंगे। छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर को सागर कलेक्टर बनाया गया है।

इससे पहले शाहपुर नगर परिषद के सीएमओ धनंजय गुमास्ता और उप यंत्री वीर विक्रम सिंह पर निलंबित की कार्रवाई की है। इधर, पुलिस ने जर्जर मकान के मालिक मुलू कुशवाहा और कथा का आयोजन कराने वाले शिव पटेल, संजीव पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इन तीनों को हिरासत में भी ले लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / मुकेश तोमर