मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में होगा खेलो एमपी यूथ गेम्स का शुभारंभ, मंत्री सारंग ने किया तैयारियों का निरीक्षण
- 13 जनवरी को शाम 6 बजे होगा भव्य शुभारंभ, बड़े तालाब पर दिखेगा अद्भुत और भव्य दृश्य
भोपाल, 10 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शनिवार को भोपाल के बड़े तालाब स्थित वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी पहुंचकर खेलो एमपी यूथ गेम्स की लॉन्चिंग तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम की सुरक्षा, तकनीकी व्यवस्था और दर्शक सुविधा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर मंत्री सारंग ने बताया कि 13 जनवरी को शाम 6 बजे, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में भोपाल के बड़े तालाब से खेलो एमपी यूथ गेम्स का भव्य शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर खेलो एमपी यूथ गेम्स के लोगो, मैस्कॉट, एंथम और आधिकारिक जर्सी का औपचारिक लोकार्पण किया जाएगा। शुभारंभ समारोह के दौरान भोपाल तालाब का अद्भुत और भव्य दृश्य दर्शकों को देखने को मिलेगा, जो इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाएगा।
4K वॉटर प्रोजेक्शन और अत्याधुनिक तकनीक होंगे आकर्षण
मंत्री सारंग ने बताया कि शुभारंभ समारोह में 4K वॉटर प्रोजेक्शन, हाई-क्वालिटी विजुअल डिस्प्ले, टॉर्च लाइटिंग के माध्यम से आकर्षक फायर वर्क तथा 20 फीट ऊँची ‘लार्जर-दैन-लाइफ’ जर्सी जैसे विशेष आकर्षण कार्यक्रम की भव्यता को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँगे। यह आयोजन तकनीक और खेल संस्कृति का प्रभावशाली संगम होगा।
देश में पहली बार खेल विभाग और खेल संघों का संयुक्त आयोजन
मंत्री सारंग ने कहा कि खेलो एमपी यूथ गेम्स देश में पहली बार खेल विभाग और सभी खेल संघों के संयुक्त सहयोग से आयोजित हो रहे हैं। यह पहल खेल प्रशासन के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक और नवाचारी कदम है। इस आयोजन में कुल 28 खेलों की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी। पहली बार पिट्टू, रस्साकशी, क्रिकेट और थ्रो बॉल जैसे पारंपरिक और लोकप्रिय खेलों को भी शामिल किया गया है, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को खेलों से जोड़ने का अवसर मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर