मप्रः मुख्‍यमंत्री आज खाचरौद में 74.35 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात

 


- सांदीपनि विद्यालय का होगा लोकार्पण

भोपाल, 02 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शुक्रवार को उज्जैन जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे खाचरौद में 74.35 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विभिन्‍न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी अनिकेत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव खाचरौद में आयोजित कार्यक्रम में 48.51 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और 25.84 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि-पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री यहां 35.40 करोड़ की लागत से निर्मित सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। साथ ही खाचरौद में 9 करोड़ 10 लाख रूपये की लागत से बनने वाले संयुक्त तहसील कार्यालय भवन का भूमि-पूजन करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर