क्लैट परीक्षा-2026: इंदौर की रिद्धि ने हासिल की ऑल इंडिया रैंक 6, बनी मध्य प्रदेश की स्टेट टॉपर

 


इंदौर, 17 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ (कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट परीक्षा) 2026 का परीक्षा की फाइनल आंसर-की के बाद अब आधिकारिक रूप से परिणाम भी घोषित कर दिया है। इस बार भोपाल-इंदौर के लिए रिजल्ट खास रहा। इंदौर की छात्रा रिद्धि अग्रवाल ने ऑल इंडिया रैंक 6 मिली है। ऑल इंडिया विमेंस रैंक में भी रिद्धि दूसरे स्थान पर रही हैं। वह मध्य प्रदेश में स्टेट टॉपर बनी है। रिद्धि ने 11वीं और 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ क्लैट की तैयारी की थी।

इंदौर से अन्य छात्रों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। मुस्तफा खान को ऑल इंडिया रैंक 55, उत्प्रभ गौतम को रैंक 199, सभ्य ढाका को रैंक 234 और अनन्या शर्मा को रैंक 362 मिली है। इस परीक्षा में इंदौर शहर से 1350 से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। वहीं, भोपाल के पार्थ ने ऑल इंडिया रैंक 11 हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। इसके अलावा भोपाल की काशवी सिंघल ने ऑल इंडिया रैंक 39 हासिल की है।

क्लैट 2026 में ऑल इंडिया रैंक 39 हासिल करने वाली भोपाल की काशवी सिंघल ने 12वीं के साथ ही लॉ एंट्रेंस की तैयारी शुरू कर दी थी। काशवी का कहना है कि उन्होंने पढ़ाई को कभी बोझ नहीं बनने दिया। हर सेक्शन के लिए टाइम मैनेजमेंट पहले से तय था और उसी के मुताबिक रोजाना अभ्यास किया। लॉ की पढ़ाई का विचार उन्हें परिवार के वकीलों को देखकर आया। पढ़ाई के प्रेशर को कम करने के लिए कथक उनकी सबसे बड़ी ताकत रही। एक ट्रेंड कथक डांसर होने के कारण डांस उन्हें मानसिक रूप से संतुलित रखता था। तैयारी के दौरान उन्होंने कई पारिवारिक कार्यक्रमों से दूरी बनाई। उनके पिता व्यवसाय से जुड़े हुए हैं और परिवार का पूरा सपोर्ट उन्हें मिला।

वहीं, इशिता शीतलानी ने क्लैट 2026 में ऑल इंडिया रैंक 115 हासिल कर मध्य प्रदेश में छठा स्थान पाया है। यह उनका ड्रॉप ईयर था, लेकिन इस बार उनकी तैयारी पहले से कहीं ज्यादा स्पष्ट और केंद्रित रही। इशिता बताती हैं कि लॉ की ओर उनका रुझान अपनी मौसी को देखकर बढ़ा, जो कॉरपोरेट लॉ की फील्ड में कार्यरत हैं। तैयारी के दौरान उन्होंने खुद को अनावश्यक दबाव से दूर रखा। उनका मानना है कि घबराहट सबसे बड़ी दुश्मन होती है। तनाव कम करने के लिए वे कभी-कभी पसंदीदा वेब सीरीज देखती थीं। आगे चलकर वे भी कॉरपोरेट लॉ में करियर बनाना चाहती हैं, हालांकि एलएलबी के दौरान मिलने वाले नए विकल्पों को समझने के बाद ही अंतिम फैसला लेंगी।

अक्षत पाठक ने क्लैट 2026 में ऑल इंडिया रैंक 116 और मध्य प्रदेश में सातवीं रैंक हासिल की है। अक्षत का कहना है कि उनकी तैयारी का सबसे मजबूत आधार निरंतरता रही। कोचिंग से मिले गाइडेंस और नियमित मॉक टेस्ट ने उनकी रणनीति को मजबूती दी। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं साफ रखीं। जहां जरूरी था, वहां फैमिली फंक्शन में शामिल हुए, लेकिन पढ़ाई से समझौता नहीं किया। परीक्षा से ठीक 100 दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बना ली, ताकि फोकस बना रहे। उनके पिता पेशे से एडवोकेट हैं, जिनके साथ नए कानूनों और करंट लीगल मुद्दों पर चर्चा होती रही, जिससे कॉन्सेप्ट्स और बेहतर तरीके से समझ में आए।

92 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने दी परीक्षा

इस साल क्लैट 2026 के लिए देशभर से लगभग 92,000 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 75,009 उम्मीदवार अंडर ग्रेजुएट (UG) लॉ प्रोग्राम्स के लिए परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 17,335 अभ्यर्थियों ने पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्सेज के लिए परीक्षा दी। क्लैट के जरिए देश की प्रतिष्ठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के साथ-साथ कई अन्य लॉ कॉलेजों में एडमिशन मिलता है, इसलिए यह परीक्षा देश की सबसे प्रतिस्पर्धी प्रवेश परीक्षाओं में गिनी जाती है।

क्लौट 2026 परीक्षा 7 दिसंबर को की गई थी। कंसोर्टियम ने 10 दिसंबर को प्रोविजनल आंसर-की और क्वेश्चन बुकलेट जारी की थी। उम्मीदवारों को 12 दिसंबर तक आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया। सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की जारी की गई और अब उसी के आधार पर क्लैट 2026 का रिजल्ट घोषित किया गया है।

क्लैट 2026 का स्कोर कार्ड देखने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे। सबसे पहले कंसोर्टियम ऑफ NLUs की ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद क्लैट 2026 कैंडिडेट लॉग-इन लिंक पर क्लिक करें। यहां रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या एप्लिकेशन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करें। लॉग-इन के बाद डैशबोर्ड पर स्कोर कार्ड दिख जाएगा, जिसे भविष्य के लिए डाउनलोड और सेव किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर