शासन की योजनाओं का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना : राज्यपाल पटेल
- राज्यपाल ने पीएम आवास योजना के हितग्राही के घर ग्रहण किया भोजन
बुरहानपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने बुधवार को बुरहानपुर जिले में एक दिवसीय प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत दवाटिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से गृह भेंट की। उन्होंने हितग्राहियों से सीधा संवाद कर योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है, जिससे गरीब एवं जरूरतमंद परिवार सम्मानपूर्वक जीवनयापन कर सकें।
ग्राम पंचायत दवाटिया में राज्यपाल मंगुभाई पटेल का ग्रामीण संस्कृति के साथ आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल पटेल ने आवास योजना के हितग्राही निहालसिंग किशन के यहां स्थानीय भोजन किया। उन्होंने ज्वार खिचड़ा, गुड़ चूरमा, मक्का की रोटी, उड़द दाल, चवले की भाजी, मिर्ची का ठेसा इत्यादि भोज्य पदार्थों का स्वाद लिया। राज्यपाल पटेल के आगमन पर हितग्राहियों में उत्साह का माहौल दिखा।
राज्यपाल पटेल ने जनसंवाद करते हुए महिला हितग्राहियों से भी चर्चा की। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ एवं सुविधाओं के बारें में जानकारी ली। प्रवास के दौरान राज्यपाल पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के चार आवासों का अवलोकन कर परिवारजनों के साथ बैठकर संवाद किया।
लक्ष्य बड़ा रखें और उसे पाने के लिये प्रयासरत् रहें - राज्यपाल
राज्यपाल पटेल ने शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम बोरीबुजुर्ग का भ्रमण किया और यहां की बालिकाओं को उन्होंने शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया। राज्यपाल ने कहा कि जीवन में लक्ष्य बड़ा रखें और उसे प्राप्त करने के लिये प्रयासरत् रहें। उन्होंने आश्रम की बालिकाओं से सीधा संवाद करते हुए दैनिक दिनचर्या, अध्ययन व्यवस्था, भोजन आदि की जानकारी ली। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए बालिकाओं को शिक्षित, आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बालिकाओं ने राज्यपाल पटेल का गुलाब के फूल देकर स्वागत किया। उन्होंने कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा हाथों से बनायी गयी रचनात्मक कलाकृतियों का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, विधायक अर्चना चिटनिस व मंजू दादू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर हर्ष सिंह, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार सहित अन्य अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर