सिकल सेल उन्मूलन में सभी का सहयोग जरूरीः राज्यपाल पटेल

 


- बुरहानपुरः राज्यपाल ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया

बुरहानपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि सरकार द्वारा अभियान चलाकर सिकल सेल रोग के प्रति जन-जागरूकता लायी जा रही है। इस कार्य में सभी की सामूहिक सहभागिता आवश्यक हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2047 तक एक भी बच्चा आनुवांशिक सिकल सेल रोग से पीड़ित न मिले, इसी उद्देश्य से देशव्यापी अभियान संचालित किया जा रहा है।

राज्यपाल पटेल बुधवार को बुरहानपुर जिले की ग्राम पंचायत बोरीबुजुर्ग में सीएम राइज स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह अच्छा संकेत है कि बोरीबुजुर्ग क्षेत्र में सिकल सेल रोगियों की संख्या कम है। उन्होंने विभाग से सिकल सेल रोग संबंधी मरीजों की जांच करने, उन्हें कार्ड उपलब्ध कराने एवं नियमित फॉलोअप के साथ जन-जागरूकता लाने की बात भी कही। मप्र में सिकल सेल रोगियों के उपचार प्रतिशत के संदर्भ में बुरहानपुर जिला शीर्ष प्रदर्शन करने वाले जिलों में शामिल है।

राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि यहां आकर मुझे आनंद की अनुभूति हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर विकास हो रहा है, उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से आव्हान किया कि स्थानीय स्तर पर चिन्हित जरूरतमंदों को प्राथमिकता के साथ सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने ‘‘सबका साथ- सबका विकास, सबका विश्वास- सबका प्रयास’’ की बात कही। उन्होंने लाड़ली बहना योजना, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, आवास योजना, उज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभ एवं क्रियान्वयन के बारें में जानकारी दी।

राज्यपाल पटेल ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत फलदार पौधें लगाने के लिये प्रेरित भी किया। ग्राम बोरीबुजुर्ग सीएम राइज स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल का स्कूली विद्यार्थियों द्वारा जनजातीय नृत्य के साथ आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल पटेल को पारंपरिक जनजातीय परिधान (आदिवासी बंड़ी), धनुष-तीरकमान एवं जनजातीय नायकों के छायाचित्र भेंट किये गये।

कार्यक्रम में राज्यपाल पटेल ने लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही रूही पुत्री दशरथ डावर, पीएमएफएमई योजना के हितग्राही बाला पालिया, जय संतोषी माता स्व सहायता समूह को सीसीएल ऋण का वितरण, टीबी मरीज को फूड बास्केट, सिकल सेल कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड वितरण किये गये तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। लाभार्थी पारली बाई सोलंकी ने बताया कि लाड़ली बहना योजना से प्राप्त राशि से उन्होंने सिलाई मशीन क्रय कर स्वयं का रोजगार प्रारंभ किया, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। वहीं जैविक खेती करने वाले किसान बनसिंग ने बताया कि वे रासायनिक खेती छोड़कर गोबर खाद से जैविक खेती कर रहे है जिससे उनकी आय में वृद्धि हुई है।

कार्यक्रम में राज्यपाल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने समूह की महिलाओं द्वारा तैयार स्थानीय उत्पादों को देखा और सराहना भी की। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गयी। कार्यक्रम में सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, विधायकगण अर्चना चिटनिस, मंजू दादू व छाया मोरे ने भी अपने संबोधन से उपस्थितजनों को लाभान्वित किया। इस अवसर पर कलेक्टर हर्ष सिंह, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार सहित अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में करीबन 5 हजार नागरिकों द्वारा सहभागिता की गयी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर