(अपडेट) एमपी बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित, 27 फरवरी से हाई स्कूल की परीक्षा, हायर सेकेंडरी की 25 से

 


भोपाल, 6 अगस्‍त (हि.स.) । माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) ने मंगलवार को हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 की तारीखें घोषित कर दी हैं। हाई स्कूल की परीक्षा 27 फरवरी को शुरू होकर 19 मार्च को खत्म होगी। वहीं, हायर सेकेंडरी परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होगी और 25 मार्च को खत्म होगी। फिलहाल, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में बोर्ड ने इस सत्र में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की आधिकारिक संख्या घोषित नहीं की है।

जारी टाइम टेबल के मुताबिक, 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च के बीच होंगी। इस दौरान नौ अलग-अलग दिन विभिन्न विषयों के एग्जाम होंगे। जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू और अन्य विषय शामिल हैं। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू हो जाएंगी। जो 25 मार्च तक चलेंगी। इस बीच अगल-अलग दिन अगल-अलग विषयों के पेपर आयोजित किए जाएंगे। जिनमें अलग-अलग स्ट्रीम के पेपर आयेाजित होंगे। ये परीक्षाएं सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 तक होंगी।

गौरतलब है कि पिछले 2023-24 सत्र में एमपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा की तारीखों का ऐलान 2 अगस्त 2023 को किया गया था। बीते सत्र में 10वीं-12वीं की परीक्षा 18.22 लाख स्टूडेंट ने दी थी। 10वीं की बोर्ड परीक्षा 9 लाख 65 हजार छात्रों ने दी थी। इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर में कुल 3,868 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 7,501 केंद्रों पर हुई थी। इसमें 8 लाख 57 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। पिछले साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 58.10 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे जबकि 41.9 प्रतिशत स्टूडेंट्स फेल हो गए। कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में 60.55 प्रतिशत छात्र और 68.43 प्रतिशत छात्राएं पास हुई थीं।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / राजू विश्वकर्मा