भाेपाल: मंत्री विजय शाह के बंगले पर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, नेम प्लेट पर पोती कालिख
भोपाल, 20 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ युवा कांग्रेस ने राजधानी भोपाल में उग्र प्रदर्शन किया। भोपाल युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित खत्री के नेतृत्व में मंगलवार काे कार्यकर्ता मंत्री विजय शाह के बंगले पहुंचे और नेम प्लेट पर कालिख पोतकर नारेबाजी की। यह विरोध प्रदर्शन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई कथित विवादित टिप्पणी को लेकर किया गया।
प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ जमकर नारे लगाए और उनके तत्काल इस्तीफे की मांग की। युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित खत्री ने कहा कि मंत्री विजय शाह ने देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान किया है, जिन्होंने अपने पराक्रम से देश का मान बढ़ाया है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार बीते छह महीनों से मंत्री को संरक्षण दे रही है।
‘इस्तीफा नहीं तो उग्र आंदोलन’
अमित खत्री ने चेतावनी दी कि यदि मंत्री विजय शाह ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा नहीं दिया, तो युवा कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि आगे चलकर मंत्री का सार्वजनिक रूप से मुंह काला करने जैसे उग्र कदम भी उठाए जाएंगे। इस विरोध प्रदर्शन में प्रिंस नवांगे, सलमान गौरी, प्रियंक शेकवार, मो. आमिर, मयंक दिसोरिया, मोहन रुडेले, अनीस शर्मा, राहुल गिरी सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे