भोपालः जल संबंधी शिकायतों के त्वरित निदान के लिए आज सभी वार्डों में होगी ‘जल सुनवाई'
भोपाल, 13 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा स्वच्छ जल अभियान के तहत नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के दृष्टिगत दिए गए निर्देशों के परिपालन में भोपाल नगर निगम द्वारा शहर के नागरिकों की जल संबंधी शिकायतों के त्वरित निदान एवं जल परीक्षण के लिए आज मंगलवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रत्येक वार्ड कार्यालय में जल सुनवाई की जाएगी। जल सुनवाई के दौरान नागरिकों को पानी से संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण की सुविधा के साथ ही विभिन्न मानकों के आधार पर जल परीक्षण हेतु नमूने संग्रहण की सुविधा दी जाएगी।
नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने बताया कि भोपाल में निगम के सभी वार्ड कार्यालयों में आज जल सुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। यह जलसुनवाई प्रति मंगलवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर एक तक आयोजित होगी। इस दौरान नागरिक पानी से संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण करा सकेंगे। नगर निगम द्वारा नागरिकों को जल परीक्षण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। नागरिक जल सुनवाई के दौरान जल के नमूने निगम अमले को दे सकेंगे। जल के इन नमूनों का सामान्य मानकों रंग, स्वाद, गंध, पीएच, कुल क्षारीयता, क्लोराईड, कुल कठोरता, कैल्शियम कठोरता, मैग्निशियम कठोरता, टी.डी.एस., टरबीडिटी के साथ ही रेसिडुअल क्लोरीन, कोलीफार्म, ई-कोलाई आदि मानकों के आधार पर जल परीक्षण हेतु किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर