भोपालः बोलेरो की टक्कर से ऑटो में बैठे मां-बेटे उछलकर गिरे, बच्चे की टायर की चपेट में आने से मौत
भोपाल, 20 जनवरी (हि.स.)। भोपाल में एक सड़क हादसे में इंदौर लोकायुक्त कार्यालय में पदस्थ निरीक्षक के बेटे की मौत हो गई। श्यामला हिल्स इलाके में टीटीटीआई (ट्रिपल टीटीआई) के पास बोलेरो की टक्कर से ऑटो पलट गया। जिससे ऑटो में सवार मां और बेटे उछलकर सड़क पर जा गिरे।
जानकारी के अनुसार, इंदौर लोकायुक्त में पदस्थ टीआई सचिन पटेरिया की पत्नी और चार वर्षीय बेटा सोमवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे भदभदा से ऑटो में सवार होकर पॉलिटेक्निक चौराहे की ओर जा रहे थे। स्मार्ट सिटी रोड पर एनआइटीटीटीआर के सामने कट पॉइंट पर मुड़ रहे एक लोडिंग वाहन ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार बच्चा सड़क पर गिर पड़ा और लोडिंग वाहन का पहिया उस पर से गुजर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे में पत्नी घायल हो गई हैं, उनकी गर्दन और पीठ में चोट आई है। वहीं ऑटो चालक के दोनों पैर भी टूट गए हैं। राहगीरों ने तीनों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने ईशू को मृत घोषित कर दिया, जबकि नेहा और ऑटो चालक का आईसीयू में इलाज चल रहा है। श्यामला हिल्स पुलिस ने लोडिंग वाहन चालक और उसके क्लीनर को हिरासत में लिया है और वाहन जब्त किया है।
श्यामला हिल्स थाना प्रभारी भूपेंद्र कौल सिद्दू ने मंगलवार को बताया कि बोलेरो के अचानक मुड़ने से टक्कर हुई है। मामले में आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने सोमवार को मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर मंगलवार को आरोपी बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
निरीक्षक सचिन पटेरिया मूल रूप से शिवपुरी जिले के निवासी हैं। वे पहले भोपाल की सातवीं वाहिनी में पदस्थ थे और करीब तीन महीने पहले उनका तबादला इंदौर लोकायुक्त कार्यालय में हुआ था। परिवार भोपाल में ही रह रहा था। उनकी सात साल की बेटी और चार साल का बेटा यहीं पढ़ाई कर रहे थे। सोमवार दोपहर बेटी के ट्यूशन जाने के बाद नेहा बेटे के साथ ऑटो से पॉलिटेक्निक चौराहे की ओर निकली थीं। भदभदा मुख्य मार्ग पर ही उन्होंने सीएनजी ऑटो बुक किया। वे स्मार्ट सिटी रोड से होते हुए जा रहे थे, तभी एनआइटीटीटीआर के सामने कट पॉइंट पर पार्सल डिलीवरी कंपनी का लोडिंग वाहन मुड़ रहा था। उसने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मारी, जिससे ऑटो में पीछे की सीट पर किनारे पर बैठा ईशू उछलकर नीचे सड़क पर गिर पड़ा और लोडिंग वाहन का पहिया उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गया। वहीं टक्कर से ऑटो पलट गया और नेहा को भी गर्दन और पीठ में गंभीर चोट लगी। साथ ही ऑटो सवार अविनाश के दोनों पैर टूट गए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर