भोपाल: कृषि उपज मण्डी का भुगतान न होने पर 1 फरवरी से कचरा नहीं उठायेगा निगम
भोपाल, 20 जनवरी (हि.स.)। भोपाल नगर निगम द्वारा शहर में बेहतर अपशिष्ट प्रबंधन के लिए निरंतर कचरा एकत्रीकरण किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न कार्यालयों, संस्थानों आदि के परिसरों से भी कचरा एकत्र कर निष्पादन स्थल पर पहुंचाया जा रहा है। निगम द्वारा करोंद स्थित पंडित लक्ष्मी नारायण शर्मा कृषि उपज मण्डी से भारी मात्रा में निकलने वाले कचरे को प्रतिदिन जे.सी.बी. व डम्पर के माध्यम से उठाकर निष्पादन स्थलों तक पहुंचाया जा रहा है, परंतु मण्डी समिति द्वारा निगम को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रभार की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
मण्डी से कचरा उठाने पर निगम की लाखों रुपये की राशि व्यय होती है।
कृषि उपज मण्डी से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रभार की राशि प्राप्त करने के लिए निगम आयुक्त संस्कृति जैन के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी ने कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव को पत्र लिखकर अपशिष्ट प्रबंधन प्रभार का भुगतान सुनिश्चित करने को कहा है साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि भुगतान नहीं किया गया तो आगामी 1 फरवरी 2026 से निगम द्वारा मण्डी प्रांगण से कचरा नहीं उठाया जायेगा।
निगम आयुक्त संस्कृति जैन के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सचिव कृषि उपज मण्डी को प्रेषित पत्र के अनुसार पंडित लक्ष्मी नारायण शर्मा कृषि उपज मण्डी प्रांगण में आपके द्वारा मण्डी की सफाई कर कचरे को एकत्रित किया जाता है जो कि नगर निगम जोन क्र. 17 के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जे.सी.बी एवं डम्पर के माध्यम से प्रतिदिन उठाकर निष्पादन स्थल पर भेजा जाता है जिससे नगर निगम को कचरा उठाने से लेकर निष्पादन तक लाखों रूपये खर्च आता है जबकि मण्डी समिति द्वारा नगर निगम को किसी प्रकार का शुल्क नहीं दिया जाता है।
मण्डी समिति द्वारा मण्डी प्रांगण में स्थित दुकानों, भूखण्ड मालिको एवं मण्डी प्रांगण में लगने वाले बाजार से तहबाजारी शुल्क लिया जाता है।
उपभोक्ता प्रभार जमा करने के लिए नगर निगम, भोपाल द्वारा आपको कई बार पूर्व में सूचना दी गई परन्तु मण्डी समिति द्वारा कोई शुल्क जमा नहीं किया गया है।
आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा आगामी 1 फरवरी 2026 से कचरा उठाया जाना बंद कर दिया जाएगा मण्डी से निकलने वाला कचरा का निष्पादन स्वयं के स्तर पर किया जाना सुनिश्चित करें। मण्डी प्रांगण में कचरे से घटना-दुर्घटना होने पर आपकी स्वंय की जिम्मेदारी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा