भोपाल में कांग्रेस का अनूठा विरोध प्रदर्शन, युवक को मंत्री का मुखौटा पहनाकर पुलिस को सौंपा
भोपाल, 20 जनवरी (हि.स.)। सेना की महिला अधिकारी पर विवादास्पद बयान देकर चर्चाओं में आए मप्र सरकार के नजातीय कार्य मंत्री विजय शाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा माफी की अपील नामंजूर करने के बाद अब विपक्ष एक बार फिर विजय शाह और भाजपा सरकार पर हमलावर हाे गई। इसी क्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार काे राजधानी भोपाल में अनूठे अंदाज में प्रदर्शन किया।
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अमित शर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक युवक को मंत्री विजय शाह का मुखौटा पहनाकर प्रतीकात्मक रूप से हथकड़ी लगाई और उसे पुलिस के हवाले किया। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (पीसीसी) से मंत्री का मुखौटा पहने युवक को हथकड़ी पहनाकर पांच नंबर स्टॉप स्थित पुलिस चौकी पहुंचे, जहां उसे सौंपते हुए मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी की मांग की गई। प्रदर्शन के दौरान अमित शर्मा ने कहा कि मंत्री विजय शाह ने देश की बेटी सोफिया कुरैशी का अपमान किया है, जबकि सोफिया ने अपने कार्यों से देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली राज्य सरकार बीते छह महीनों से मंत्री को संरक्षण दे रही है।
‘सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सत्य की जीत’
अमित शर्मा ने कहा कि जिस मंत्री को सरकार बचाने में लगी थी, उसके खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है। यह सत्य की जीत और मोहन सरकार की नैतिक हार है। कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह की तत्काल गिरफ्तारी की मांग दोहराई। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता मंत्री विजय शाह के निवास पर गए थे, लेकिन वह वहां नहीं मिले। इसके बाद प्रतीकात्मक रूप से उन्हें ‘केरवा के जंगल में घूमते हुए’ दर्शाकर गिरफ्तार किया गया और पुलिस को सौंपा गया।
‘पद से नहीं हटाया तो सीएम आवास घेरेंगे’
अमित शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल से नहीं हटाया गया तो कांग्रेस मुख्यमंत्री मोहन यादव के निवास का घेराव करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे