भोपालः 41वें इनर व्हील जिला सम्मेलन में शामिल हुए अभिषेक बच्चन
भोपाल, 11 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सयाजी होटल में आज रविवार को इनर व्हील क्लब ऑफ भोपाल राइज द्वारा 41वां इनर व्हील जिला सम्मेलन ‘सिनर्जी’ आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। आयोजन की मेजबानी इनर व्हील क्लब ऑफ भोपाल राइज कर रहा है।
भोपाल राइज की अध्यक्ष रुखसाना मोहसिन ने बताया कि इनर व्हील क्लब विश्व के प्रमुख स्वैच्छिक महिला संगठनों में से एक है, जो पिछले 100 वर्षों से सामाजिक सेवा और सामुदायिक कल्याण के क्षेत्र में सक्रिय है।सम्मेलन में इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट-304 की पिछले छह महीनों की उपलब्धियों की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही आगामी छह महीनों की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर