बैतूल को मिली बड़ी सौगात, माचना नदी पर 18.43 करोड़ की लागत से 4-लेन पुल का हुआ भूमिपूजन
- सड़क परिवहन, चिकित्सा, रेलवे हर क्षेत्र के विकास में नए आयाम स्थापित: केंद्रीय राज्यमंत्री उइके
बैतूल, 18 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में केंद्रीय जनजातीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक हेमन्त खंडेलवाल द्वारा रविवार को करबला घाट पर आयोजित कार्यक्रम में 18.43 करोड़ रुपये लागत के बैतूल–खेड़ी मार्ग में माचना नदी पर पुल एवं पहुंच मार्ग का भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम में विधायकगण महेंद्र सिंह चौहान, चन्द्रशेखर देशमुख, डॉ. योगेश पंडाग्रे, गंगाबाई उईके, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, जिला विकास सलाहकार समिति सदस्य सुधाकर पवार, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, जनपद अध्यक्ष बैतूल इमला बाई जावलकर, पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अतिथियों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उईके ने कहा कि बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल के सतत प्रयासों से बैतूल वासियों को बैतूल से खेड़ी मार्ग में माचना नदी पर पुल की बहुप्रतिक्षित सौगात की आज आधारशिला रखी गई हैं। पूर्व सांसद स्व. विजय खंडेलवाल द्वारा प्रारंभ किए गए विकास कार्यों की पताका आज भी निरंतर लहरहा रही है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने गांव-गांव को पक्की सड़कों से जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य किया था। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सड़क, चिकित्सा, कृषि सहित सभी क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं।
इस अवसर पर खंडेलवाल ने कहा कि यह बैतूल जिले के लिए ऐतिहासिक और हर्ष का दिन है। बैतूलवासियों की 20–25 वर्षों पुरानी मांग आज साकार होने जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले पुल की प्रस्तावित लागत और चौड़ाई कम थी, किंतु जनभावना और भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए राशि 6 करोड़ से बढ़ाकर 18 करोड़ तथा चौड़ाई 30 फीट से बढ़ाकर 60 फीट की गई। इससे यातायात सुगम होगा और दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि माचना नदी पर स्थित लगभग 120 वर्ष पुरानी पुलिया जिले की धरोहर है, जिसे आवश्यक सुधार कर प्रतिमा विसर्जन जैसे कार्यों में उपयोग किया जाएगा। नया पुल बैतूल शहर के साथ-साथ घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही और आठनेर क्षेत्रों की कनेक्टिविटी के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। हरदा–इंदौर फोरलेन मार्ग बनने के बाद बढ़ने वाले यातायात दबाव को भी यह पुल सहजता से संभालेगा।
खंडेलवाल ने बताया कि आगामी समय में बैतूल–परतवाड़ा मार्ग तथा बैतूल–आशापुर–बड़वानी–सूरत मार्ग को फोरलेन बनाने की दिशा में कार्य होगा। चूंकि इन सभी मार्गों की कनेक्टिविटी इसी पुल से होगी, इसलिए इसे आने वाले 100 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। उन्होंने मंशानुरूप पुल स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया।
खंडेलवाल ने कहा कि बैतूल के विकास के लिए प्रत्येक परिकल्पना को साकार किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग एवं ब्रिज कॉर्पोरेशन के माध्यम से जिले की समस्त सड़कों के उन्नयन के कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बैतूल को खेलों का हब बनाने की दिशा में व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी हैं। साथ ही जिले के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए कोसमी फेज-2 तथा मोही-चोरपांद्रा औद्योगिक क्षेत्र के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की गई है।
उन्होंने कहा कि बैतूल नगर की ड्रेनेज समस्या के स्थायी समाधान के लिए केंद्र सरकार से 100 करोड़ रुपये की सहायता उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क, उद्योग, खेल, पर्यटन, चिकित्सा, कृषि सहित सभी क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार कर बैतूल को महानगर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैतूल के समग्र विकास के लिए सभी विधायक प्रतिबद्ध हैं और केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से बैतूल को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाया जाएगा। खंडेलवाल ने बैतूल को भविष्य में एक सशक्त और सुव्यवस्थित महानगर के रूप में विकसित करने की रूपरेखा की भी जानकारी दी।
ब्रिज एसडीओ गिरीश हिंगवे ने जानकारी दी कि पुल की तकनीकी लागत 10.80 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। 100 मीटर लंबा और 18.50 मीटर चौड़ा, यह 4-लेन पुल होगा, जिसे 18 माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम के अंत में जिला विकास सलाहकार समिति सदस्य सुधाकर पवार ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर