बाणगंगा मेला ऐतिहासिक परपंरा, भव्यता एवं दिव्यता का अद्भूत संगमः हिमाद्री सिंह

 




- सात दिवसीय बाणगंगा मेला का सासंद ने फीता काटकर किया शुभारंभ

शहडोल, 14 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शहडोल संभागीय मुख्यालय के बाणगंगा मैदान में बुधवार को क्षेत्रीय हिमाद्री सिंह ने मकर संक्रांति के अवसर पर सात दिवसीय बाणगंगा मेला का फीता काटकर, ध्वजारोहण एवं मॉ सस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि ऐतिहासिक एवं पौराणिक काल से लगने वाला बाणगंगा मेला शहडोल संभाग के लिए आकर्षण का केंद्र है यहां ऐतिहासिक परपंरा, भव्यता एवं दिव्यता का अद्भूत संगम है।

सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा कि बाणगंगा मेले का आयोजन में भव्यता होती है और पीढ़ी दर पीढ़ी इसकी भव्यता बढ़ती जा रही है यह हमारे लिए गर्व की बात है कि आधुनिक युग में भी ऐतिहासिक परंपरा देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी बाणगंगा मेला की भव्यता बनी रहें। सांसद ने लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाए भी दी।

बाणगंगा मेला धार्मिक आस्था एवं संस्कृति का प्रतीक- विधायक मनीषा सिंह

कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए विधायक मनीषा सिंह ने कहा कि बाणगंगा मेला के आयोजन के लिए लोगो में उत्सुकता होती है। यह मेला धार्मिक आस्था एवं सांस्कृतिक का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि लोगों में बाणगंगा मेले के आयोजन आत्मीय जुड़ाव होता है, यहॉ दूर-दराज के क्षेत्रो से आने वाले लोगो को जरूरत की सामग्रिया उपलब्ध होती जो अपने जरूरतों के हिसाब से खरीददारी करते हैं।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने कहा कि बाणगंगा मैदान में आयोजित होने वाला बाणगंगा स्थल पर यह प्राचीन मेला अति पुरातंन है यहां पर पाण्डीव कालीन अनेक दृश्य एवं प्रतीक है। उन्होंने बताया कि 7 दिवसीय मेला के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां भी दी जाएगी, जिसमें भजन संध्या व विराटेश्वरी जागरण के स्थानीय कलाकरों की प्रस्तुति, 15 जनवरी को सुनील माणिकपुरी द्वारा छत्तीसगढ़ी सास्कृतिक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम, 16 जनवरी को भजन सम्राट धर्मेद्र पाण्डेय द्वारा सुल्तानपुर की प्रस्तुति, 17 जनवरी को गोलू अहिरवार व अन्य कलाकारो द्वारा बुंदेलखंडी कार्यक्रमों की प्रस्तुति, 18 जनवरी को दर्पण आर्केस्ट्रा ग्रुप ममता वर्मा द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति, 19 जनवरी को कराओके कार्यक्रम डांस शो बाम्बे मेलोडी अनिल समुन्द्रे की प्रस्तुति एवं 20 जनवरी को आर्केस्ट्रा नाईट स्थानीय कलाकारो द्वारा प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र होंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम सायं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित होंगे।

बाणंगगा मेला के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन की प्रस्तुतियां भी दी गई। इस अवसर पर विधायक जयसिंह मरावी, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्वत, सदस्य जिला योजना समिति अमिता चपरा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्वअमृता गर्ग, उपाध्यक्ष नगरपालिका प्रवीण शर्मा, समाजसेवी अजय अवस्थी सहित पार्षद, गणमान्य नागरिक, नगरपालिका अमला, पत्रकार सहित अन्य लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन दिलीप अग्रवाल ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर