आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हो आधुनिक सुविधाओं के साथ निःशुल्क दवाइयां एवं जांच की व्यवस्था : मंत्री परमार
- मंत्री परमार ने मंगलाज में किया आयुष्मान आरोग्य मंदिर का लोकार्पण, गौलाना व कैथलाय के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का भूमिपूजन
भोपाल, 09 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार के मुख्य आतिथ्य एवं सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में शुक्रवार को शाजापुर जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत मंगलाज में लगभग 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का लोकार्पण फीता काटकर किया गया। वही गौलाना एवं कैथलाय में 30-30 लाख रुपये लागत से निर्मित होने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भूमिपूजन भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन एवं भगवान धनवंतरी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
मंत्री परमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर शासन की एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सुलभ, सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों के प्रारंभ होने से ग्रामीणजनों को प्राथमिक उपचार, आवश्यक जांच एवं परामर्श की सुविधा उनके घर के पास ही प्राप्त होगी, जिससे उन्हें दूर शहरों में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही आयुर्वेदिक पद्धति से ईलाज भी करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि भारत की सबसे प्राचीन पद्धति आयुर्वेद पद्धति हैं। मंत्री परमार ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ निःशुल्क दवाइयां एवं जांच की व्यवस्था की गई है।
मंत्री परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग के कल्याण एवं निरंतर विकास के कार्य किये जा रहे हैं। जिससे गांवों की तस्वीर एवं लोगों की तकदीर बदल रही हैं। उन्होंने बताया कि 08 आयुर्वेदिक महाविद्यालय खोले जायेंगे, जिसमें एक आयुर्वेदिक महाविद्यालय शाजापुर जिले के शुजालपुर में बनाया जायेगा। इसमें 50 बिस्तरीय सर्वसुविधायुक्त वेलनेस सेंटर एवं 50 बिस्तरीय अस्पताल भी बनाया जायेगा।
मंत्री परमार ने बताया कि पूरे मध्य प्रदेश में लगभग 358 सांदीपनि विद्यालय बनाये जा रहे हैं। इसमें शाजापुर जिले में 19 सांदीपनि विद्यालय स्वीकृत हैं, जिनमें से 06 सांदीपनि विद्यालयों का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका हैं। साथ ही प्रदेश का सर्वप्रथम सांदीपनि विद्यालय शाजापुर जिले के गौलाना तहसील में स्थापित हुआ है। इन सभी विद्यालयों में भी शीघ्र ही कक्षाएं प्रारंभ की जायेगी। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम, आधुनिक प्रयोगशालाएं, कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय, कला और संगीत कक्ष जैसी विश्व-स्तरीय सुविधाएं दी जा रही हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय शिक्षा नीति से शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शाजापुर जिले के शतप्रतिशत गांवों में पेयजल एवं खेतों में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी दिया जायेगा।
सांसद सोलंकी ने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र में लगभग 50 से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वीकृत किये गये हैं, जिनका निर्माण किया जा रहा हैं। इन आयुष्मान आरोग्य मंदिर से ग्रामीणों को मुफ्त ईलाज की सुविधा एवं समय पर उपचार मिलेगा। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से आरोग्य मंदिरों में ईलाज कराने के लिए भी कहा। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर लोकार्पण के लिए शुभकामनाएं भी दी।
जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा इन योजनाओं के माध्यम से लोगों के जीवन स्तर में परिवर्तन हो रहा है। सरकार की मंशा है कि प्रत्येक पात्र हितग्राही को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। इसके लिए उन्होंने सभी पात्र हितग्राहियों से जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर