मप्र विधानसभाः आसंदी के पीछे से लगी नेहरू जी की तस्वीर हटाने को लेकर तीसरे दिन हंगामा
भोपाल, 20 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा में आसंदी के पीछे लगी पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर हटाने को लेकर लगातार तीसरे दिन विपक्ष ने सदन में हंगामा किया। सदन की कार्यवाही से पहले कांग्रेस विधायक नेहरू, गांधी, अंबेडकर, सरदार पटेल की फोटो लेकर गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठे और नेहरू की तस्वीर सदन से हटाए जाने का विरोध किया।
दरअसल, मप्र विधानसभा में आसंदी के पीछे एक तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर लगी है, जबकि दूसरी तरफ लगी नेहरूजी की तस्वीर हटाकर वहां अब बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा लगा दी गई है। इसको लेकर सोमवार से शुरू हुए विधानसभा सत्र की कार्रवाई के दौरान कांग्रेस द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। तीसरे दिन बुधवार को भी कांग्रेस ने विधानसभा में इसको लेकर विरोध जताया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कांग्रेस विधायकों ने बाबा साहब अमर रहे के नारे लगाए। इसके बाद सदन के अंदर भी तस्वीर हटाने को लेकर भाजपा-कांग्रेस के विधायकों के बीच में बहस हुई। उमंग सिंघार ने कहा कि कोई कमेटी बनाने की जरूरत नहीं है। अध्यक्ष इस पर निर्णय लें।
राज्यपाल का अभिभाषण खत्म होने के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा अध्यक्ष से पूछा कि सदन में नेहरू की फोटो हटा दी गई है। दूसरा सरदार वल्लभ भाई पटेल की फोटो भी सदन में लगाई जाए। इस पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि यदि आप ऐसा कह रहे हैं तो मध्य प्रदेश से ही अटल बिहारी वाजपेयी आते हैं और वह प्रधानमंत्री रहे हैं, तो उनकी फोटो भी सदन में लगना चाहिए। बहस के बीच कैलाश विजयवर्गीय ने फोटो विवाद पर कमेटी बनाने का सुझाव दिया।
कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने सभी महापुरुषों के चित्र सदन में लगाने की मांग की। एक तरफ तस्वीर पर सदन में विवाद जारी रहा, तो वहीं विश्वास सारंग ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के बाद इस तरह की बात नहीं होती, दूसरे दिन अपनी बात रखें। विधानसभा में फोटो को लेकर बढ़ते विवाद के बीच भाजपा विधायकों के सुझाव पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि विधायकों की एक कमेटी बनाई जाएगी, जो सभी से चर्चा कर यह फैसला करेगी कि सदन में किस-किस की फोटो लगना चाहिए। इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
मेरी कोशिश होगी अपने दायित्व का निर्वहन कर सकूं
राज्यपाल के अभिभाषण से पहले सदन में विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन हुआ। पूर्व केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष की आंसदी पर बैठने के बाद नरेंद्र सिंह तोमर ने पक्ष और विपक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी ईमानदारी के साथ यह कोशिश रहेगी कि वे सभी की अपेक्षा के अनुसार अपने दायित्व का निर्वहन कर सकूं। मेरे निर्वाचन के बाद कई सदस्यों ने मेरे संबंध में विचार व्यक्त किए। मुझे नहीं मालूम कि मैं उन विचारों के योग्य हूं अथवा नहीं, लेकिन मैं इतना जरुर जानता हूं कि अगर आपके मन में ऐसा भाव है तो मेरी यह जवाबदेही बनती है कि पूरी ईमानदारी से मैं अपने कर्तव्य का पालन करूं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश