आलीराजपुरः कलेक्टर ने लापरवाही पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजर को पद से हटाने के निर्देश दिए
आलीराजपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के आलीराजपुर जिले में आंगनवाड़ियों के सुचारू संचालन को लेकर चलाए जा रहे मुस्कान सेतु अभियान के बावजूद लापरवाही सामने आने पर कलेक्टर नीतू माथुर ने सख्त कदम उठाए हैं। उन्होंने तीन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजर को पद से हटाने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, कलेक्टर नीतू माथुर ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित वार्ड क्रमांक 2 एवं वार्ड क्रमांक 3 में स्थित तीन आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीनों ही आंगनवाड़ियों में सुबह 11 बजे तक भी एक भी बच्चा उपस्थित नहीं पाया गया। इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच की जिसमें उपस्थिति बेहद कम पाई गई, साथ ही कार्यकर्ताओं की उपस्थित रजिस्टर, मेन्यु रजिस्टर एवं भोजन रजिस्टर की जांच में यह भी सामने आया कि बच्चों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार सुबह का नाश्ता, भोजन समूह द्वारा नहीं दिया जा रहा था। शासन द्वारा उपलब्ध कराई खेल सामग्री की उपलब्धता केन्द्रों पर नदारद मिली।
इस दौरान कलेक्टर द्वारा सख्ती से पूछताछ के दौरान सहायिकाओं द्वारा संतोषजनक जवाब नही देने पर गंभीर लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए तीनों आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को पद से पृथक करने के निर्देश दिए। आंगनवाड़ी में पदस्थ रेणुका गुप्ता, लक्ष्मी विश्वकर्मा, लीला डावर और संबंधित सुपरवाइजर शहरी आलीराजपुर ऊषा भाबर की भी पद से पथृक करने के निर्देश संबधित अधिकारी को दिए। मेन्यु अनुसार भोजन एवं नाश्ता उपलब्ध नही करवाने पर वर्षा समूह को भी हटाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। कार्यो में लापरवाही बरतने एवं नियमित निरीक्षण नहीं करने पर संबंधित सुपरवाइजर शहरी आलीराजपुर ऊषा भाबर की भी पद से पथृक करने के निर्देश संबधित अधिकारी को दिए।
भ्रमण उपरांत कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को पृथक से फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। शासन की महत्वांक्षी योजना का जमीनी स्तर पर समूचित क्रियान्वयन होना चाहिए अन्यथा जिला अधिकारी एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी के विरूद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रचलित की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर