राजगढ़ः रिकाॅर्ड संधारण में पारदर्शिता एवं त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित करें-कलेक्टर

 


राजगढ़, 1 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर डाॅ.गिरीश कुमार मिश्रा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया, साथ ही वहां संचालित कार्यों, अभिलेखों के संधारण एवं कार्यालयीन व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शाखावार कार्य प्रगति, फाइल निस्तारण की स्थिति, रिकाॅर्ड प्रबंधन, समय सीमा में कार्य पूर्णता तथा नागरिक सेवाओं की गुणवत्ता का अवलोकन किया।

कलेक्टर डाॅ. मिश्रा ने वर्ष 2026 को कार्यालयीन नवाचार एवं सुदृढ़ रिकाॅर्ड प्रबंधन का वर्ष बताते हुए निर्देश दिए कि सभी शाखाएं अपने अभिलेखों को सुव्यवस्थित, अद्यतन एवं डिजिटल रुप में संधारित करें। उन्होंने कहा कि रिकाॅर्ड संधारण में पारदर्शिता, सरलता एवं त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, जिससे प्रशासनिक कार्यों में गति आए और आमजन को समयबद्व सेवाएं मिले सकें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण, ई-ऑफिस प्रणाली के प्रभावी उपयोग, शाखाओं के बीच बेहतर समन्वय तथा नवाचार आधारित कार्य संस्कृति विकसित करने पर विशेष जोर दिया साथ ही कार्यालयीन अनुशासन, साफ-सफाई एवं कर्मचारियों की कार्य दक्षता बढ़ाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर डाॅ.मिश्रा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि नवाचार, तकनीक और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने से प्रशासन को और अधिक जनोन्मुखी बनाया जा सकता है। इस दौरान अपर कलेक्टर प्रतापसिंह चैहान, संयुक्त कलेक्टर वीरेन्द्रसिंह दांगी सहित संबंधित शाखा प्रभारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक