मप्र: फर्जी कॉलेजों के रैकेट को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर बाेला हमला
भोपाल, 23 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाले के बाद ग्वालियर-चंबल इलाके में फर्जी कॉलेजों के रैकेट को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में एमपी में जमकर घोटाले और फर्जीवाड़े हो रहे हैं। व्यापम घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला, बच्चों की ड्रेस में घोटाला, महाकाल लोक में घोटाला। भाजपा राज में मध्य प्रदेश घोटालों का प्रदेश बन गया है।
रानी अग्रवाल ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाड़े का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है लेकिन एक और फर्जीवाड़ा ग्वालियर- चंबल इलाके में सामने आ गया। उन्होंने कहा कि जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्धता फर्जी तरीके से ली जा रही है। करीब 100 से ज्यादा कॉलेज संदिग्ध हैं। कॉलेजों में न तो फैकल्टी है, न ही छात्र। कई कॉलेज भी केवल कागजों में ही चल रहे हैं। संबद्धता का फर्जीवाड़ा 2012 से चल रहा है। निरीक्षण टीम भी समय समय पर निरीक्षण करती रहीं लेकिन सबकुछ मैनेज किया जाता रहा।
रानी अग्रवाल ने कहा कि ग्वालियर-चंबल इलाके में जीवाजी यूनिवर्सिटी में चल रहे फर्जीवाड़े की खबर क्या प्रशासन और सरकार को नहीं हुई होगी लेकिन सबकुछ मिलीभगत से चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा राज में प्रदेश में फर्जीवाड़े और घोटाले हुए हैं और घोटालों का पैसा नीचे से ऊपर तक सब लोगों तक पहुंचता है। उन्होंने कहा कि फर्जी कॉलेजों के छात्रों की स्कॉलरशिप भी मंजूर हो रही है लेकिन कौन छात्र हैं और कहां पढ़ते हैं ये भी नहीं पता।
आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने मध्य प्रदेश में शिक्षा को व्यापार बना दिया है। भाजपा सरकार को बच्चों के भविष्य और शिक्षा से कोई सरोकार नहीं हैं। ज्यादातर भाजपा नेताओं के ही कॉलेज चल रहे हैं और जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कॉलेजों को शिक्षा और योग्यता विकसित करने वाले केंद्र की बजाय मुनाफा कमाने वाले और एक उद्योग की तरह संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के युवाओं का भविष्य चौपट करने का काम भाजपा सरकार कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश