मप्रः पावर जनरेटिंग कंपनी के 53 कनिष्ठ अभियंताओं ने लिया एनपीटीआई से प्रशिक्षण
भोपाल, 25 नवंबर (हि.स.)। नेशनल पॉवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एनपीटीआई) शिवपुरी के निदेशक डा. चित्ताशोक भट्टाचार्य ने कहा कि मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के प्रशिक्षु कनिष्ठ अभियंताओं को सैद्धांतिक व व्यावहारिक रूप से प्रशिक्षित किया गया है। अब ये किसी भी विद्युत गृह में कार्य करने के लिए पूर्णत: सक्षम हैं। चित्ताशोक भट्टाचार्य ने यह बात सोमवार को मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के विद्युत गृहों में चयनित 53 कनिष्ठ अभियंताओं के प्रशिक्षण समापन समारोह में कही।
पॉवर जनरेटिंग कंपनी के 53 प्रशिक्षु कनिष्ठ अभियंताओं को विद्युत गृहों में तैनात करने से पूर्व एनपीटीआई में 6 सप्ताह के सैद्धांतिक व व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था। इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल व सी एन्ड आई के इन 53 प्रशिक्षु कनिष्ठ अभियंताओं ने पिछले दिनों नेशनल पॉवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एनपीटीआई) शिवपुरी से 6 सप्ताह का प्रशिक्षण सफलातपूर्वक पूर्ण कर लिया।
एनपीटीआई शिवपुरी में पॉवर जनरेटिंग कंपनी की ओर से अधीक्षण अभियंता ट्रेनिंग डॉ. अशोक तिवारी व कार्मिक अधिकारी वर्तिका गुरबानी ने कंपनी की नीति, विजन व मिशन की जानकारी प्रशिक्षु कनिष्ठ अभियंताओं को दी। कार्मिक अधिकारी ने प्रशिक्षुओं को पॉवर जनरेटिंग कंपनी की संगठनात्मक संरचना की जानकारी दी और एनपीटीआई के प्रशिक्षण का फीडबैक लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर