मप्रः 24 पुलिस कर्मियों को मिली आउट ऑफ टर्न पदोन्नति, मुख्यमंत्री ने लगाए स्टार

 




- मुख्यमंत्री ने एक हजार नवनियुक्त अभ्यर्थियों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र

भोपाल, 11 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वीरता और शौर्य का परिचय देने वाले 24 पुलिस कर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन प्रदान करते हुए उन्हें पदोन्नत पद के स्टार लगाए। उन्होंने इस मौके पर एक हजार नवनियुक्त अभ्यर्थियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से वर्चुअली नियुक्ति पत्र वितरित किए तथा प्रतीक स्वरूप नौ अभ्यर्थियों को मंच से नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला,जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, सांसद वीडी शर्मा, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन डॉ. राजेश राजौरा उपस्थित थे।

साहसी और कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को क्रम पूर्व पदोन्नत कर हम गौरवान्वित हैं

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और संचार साधनों से वंचित क्षेत्र में रहकर नक्सलियों का सामना करने और उन पर नियंत्रण पाने वाले पुलिस जवानों पर हमें गर्व है। पुलिस का कार्य केवल नौकरी नहीं, देशभक्ति और जनसेवा का संकल्प भी है। नक्सलियों को धूल चटाने वाले वीरों के साहस और कर्तव्यनिष्ठा को प्रणाम करते हुए उन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर हम गौरवान्वित हैं।

उन्होंने शासकीय सेवा में नवनियुक्त अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे आशा है कि अभ्यर्थी अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे और देश के उत्थान तथा जनसेवा के लिए समर्पित रहेंगे।

पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने कहा कि पुलिस जवानों के त्याग और शौर्य का मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा सम्मान पुलिस जवानों के प्रति उनके स्नेह को प्रदर्शित करता है। पुलिस सेवा की प्रकृति ऐसी है, जिसमें न तो ड्यूटी का निर्धारित स्थान होता है, न समय का। पुलिस परिवारों को बेहतर सुविधा प्रदान करने की मुख्यमंत्री डॉ. यादव की भावना अभिनंदनीय है।

उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षक हुए पदोन्नत

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बालाघाट के कमकोदादर में 14 दिसम्बर 2023 को नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में साहस और कर्तव्यनिष्ठा का प्रदर्शन करने वाले 24 पुलिस कर्मियों को क्रम पूर्व पदोन्नति प्रदान की तथा उन्हें उच्चतर पद के स्टार लगाए। इनमें उपनिरीक्षक उपेन्द्र दुबे, नामदेव शर्मा, सहायक उप निरीक्षक हॉकफोर्स अतुल कुमार शुक्ला, अरुण मिश्रा, मनोज कापसे, लोकेन्द्र सिंह जादौन, दिलीप उईके, प्रधान आरक्षक हॉकफोर्स अजीज अली, रविंद्र कुमार, संदीप सिंह, रामकुमार नवरेती, फूलचंद कुशवाह, ब्रज मोहन गुर्जर, आरक्षक हॉकफोर्स राजेश कुमार, कमल वैष्णव, रायसिंह वर्मा, अनुराग सिंह यादव, पवन कुमार, आशिफ खान, अरविंद कुमार सोनी, अरविंद कुमार यादव, सतीश मात्रे, महिपाल चंदेला और लोकेन्द्र सिंह सिकरवार शामिल हैं।

नक्सल विरोधी अभियान में जारी है प्रभावी कार्य

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों में बालाघाट में नक्सल विरोधी अभियान में प्रभावी कार्य हुआ है, जिसमें 17 नक्सली मारे गए हैं। वर्ष 2022 में 6 नक्सली मारे गए जो कि एक वर्ष में सर्वाधिक नक्सली मारे जाने का रिकार्ड हैं। इसके अतिरिक्त पिछले पांच वर्षों में 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया एवं पिछले दो वर्षों में 6 एक्सचेंज ऑफ फायर हुए है, जिससे नक्सली भाग खड़े हुए। पिछले दो वर्षों में 10 नक्सल डंप बरामद किये गये जिसमें भारी मात्रा में गोला-बारूद एवं विस्फोटक पुलिस के हाथ लगा। वर्ष 2022-24 में 07 नए पुलिस कैंप स्थापित किये गये हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रतीक स्वरूप नौ अभ्यर्थियों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इसके अंतर्गत लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत मनीष पवार को रेडियोग्राफर, मनीषा गुप्ता को प्रयोगशाला तकनीशियन, आनंद केशरवानी को फार्मासिस्ट, राजस्व विभाग के अंतर्गत शिल्पा सरयाम, साक्षी वर्मा, रानू शर्मा, सौभर चौधरी को पटवारी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत एकता वर्मा को सहायक यंत्री पद के नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद